राजस्थान में युवक को नंगा कर उसकी पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा है और इस बेरहम हिंसा की काफी आलोचना की है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स इस युवक की पिटाई कर रहा है। थोड़ी देर बाद उसके सारे कपड़े उतार दिये जाते हैं। युवक के कपड़े उतारने के बाद भी उसकी पिटाई की जाती है। इस दौरान पीड़ित युवक रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि पीड़ित युवक के हाथ-पैर बंधे हैं।
बताया जा रहा है कि इस युवक का गांव की किसी युवती से प्रेम संबंध था। यह युवक गांव में युवती से मिलने के लिए आया था। लेकिन गांव में लोगों ने इस युवक को पकड़ा लिया और फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी गई।
कहा जा रहा है कि पिटाई करने में ही शामिल या वहां खड़ा होकर तमाशा देख रहे किसी शख्स ने इस युवक की बेरहमी से हुई पिटाई का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
बताया जा रहा है कि युवक के साथ मारपीट की यह घटना 29 फरवरी को हुई है। जिस युवक की पिटाई की गई है वो मूल रुप से गुजरात का रहने वाला था। यह युवक राज्य के जालौर जिले में स्थित एक गांव की किसी महिला से लगातार संपर्क में था।
यह युवक महिला से मिलने के लिए इस गांव में आया था। जहां महिला के परिवार वालों ने उसे पकड़ा लिया और फिर उसके साथ यह बर्बरता की गई है। कहा यह भी जा रहा है कि युवक के सिर के बाल भी इन लोगों ने काट दिये थे।
देखें वीडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=7dbDJ3uTejE
बहरहाल अब इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
