उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रविवार (12 मई) शाम एक शादी समारोह में दूल्हे की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फेरों से पहले दूल्हा वॉशरूम गया था। वहां एक शख्स ने कैंची से गोदकर उसे मार डाला। यह घटना कुमारगंज थाना एरिया की बताई जा रही है। पुलिस ने हमलावर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीसरा आरोपी अभी फरार है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

कैंची से गोदकर की हत्याः कुमारगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया, ‘सिंगौली गांव की पिंकी की शादी इनायतनगर के सुरेंद्र कोरी से तय हुई थी। रविवार शाम बारात गांव पहुंची। इसके बाद रस्मों का दौर शुरू हो गया। फेरों से कुछ देर पहले सुरेंद्र वॉशरूम गया था। उस दौरान दो स्थानीय युवक पिंटू और बिट्टू  उसके पास पहुंचे। वहीं, दुल्हन पिंकी के पड़ोस में रहने वाला लड्डू नाम का व्यक्ति अचानक वहां पहुंचा और उसने दूल्हे पर कैंची से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पिंटू और बिट्टू भी लड्डू के दोस्त हैं।

National Hindi News, 14 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मौके से फरार हो गए आरोपी: पुलिस ने बताया, ‘हमले के गवाह 2 लोगों ने आरोपी और उसके दोस्तों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तीनों मौके से फरार हो गए। इसके बाद सुरेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी। इस मामले में आरोपी लड्डू और पिंटू को घटना वाली रात ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तीसरा आरोपी बिट्टू अभी फरार है।

पुलिस को प्रेम संबंध का शकः एसएसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि दुल्हन पिंकी के साथ लड्डू के कैसे संबंध थे? पुलिस को यह मामला प्रेम संबंध का भी लग रहा है।