इस युवक को अपनी 56 साल की बीवी की चरित्र पर शक हो गया था। उसे शक था कि उसकी बीवी का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से अफेयर है। इसी शक की वजह से उसने अपनी पत्नी को चाकू से गोद डाला। यह मामला दिल्ली के संगम विहार इलाके का है। पुलिस के मुताबिक यह घटना बीते शनिवार (3 अगस्त, 2019) की है। उस वक्त पति-पत्नी और उनके तीनों बच्चे अपने घर पर मौजूद थे।

परिवार के सदस्यों के मुताबिक इस दिन सुबह पहले कपल के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। पत्नी से विवाद के दौरान उसके 58 साल के पति को इतना गुस्सा आया कि गुस्से में आकर वो रसोईघर में रखी चाकू लेकर आया और उसने इस चाकू से अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ कई वार किए।

चाकू से गोदे जाने की वजह से महिला की चीखें निकल गईं। महिला की आवाज सुनकर उसके बच्चे उसकी मदद के लिए मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। उन्होंने अपने पिता को एक कमरे में बंद कर दिया और महिला को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। रास्ते में उन्होंने पुलिस को भी इस बात की खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने महिला के पति को हत्या के प्रयास के आरोप में तुरंत हिरासत में लिया।

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ में छपी खबर के मुताबिक पूछताछ के दौरान पत्नी को चाकू से गोदने वाले शख्स ने कहा कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का 23 साल के एक युवक से अफेयर है। यह युवक उसके घर के पड़ोस में ही रहता है। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी पर यह जानलेवा हमला किया।

बहरहाल अब पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि महिला का पति बेरोजगार था और उसके दो बेटों की शादी हो चुकी है। बता दें कि चाकू से हमले में महिला बुरी तरह जख्मी है उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। (और…CRIME NEWS)