Pune Crime News: पुणे की एक काफी व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े चाकू से बार-बार हमला कर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चाकूबाजी में एक अन्य शख्स घायल हो गया। संदिग्ध गैंगवार के चलते बुधवार को हुई यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में बंडू अंडेकर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुणे पुलिस ने तीन नाबालिगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

वीडियो में चाकू से हमला करते दिखे अंडेकर गिरोह का सदस्य बताए जा रहे कुछ लोग

वारदात के बाद सामने आए वीडियो में कथित तौर पर अंडेकर गिरोह का सदस्य बताए जा रहे कुछ लोगों का एक समूह दो लोगों का पीछा करते हुए और उन पर धारदार हथियारों से हमला करते हुए दिख रहा है। उनमें से एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर चोटों के कारण नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान घायल शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों को भी पहचानने की कोशिश की जा रही है।

पुणे में मृत मिला था प्रसिद्ध मराठी लेखक राजन खान का बेटा देबू खान, पुलिस को आत्महत्या का शक

इससे पहले सोमवार को पुणे के एक किराए के अपार्टमेंट में प्रसिद्ध मराठी लेखक राजन खान का 27 साल का आईटी पेशेवर बेटा देबू खान मृत पाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के इस संदिग्ध मामले में पुलिस टीम गहन छानबीन कर रही है। पुणे पुलिस ने कहा था कि सोमाटने फाटा स्थित अपार्टमेंट से बरामद एक संदिग्ध सुसाइड नोट कथित तौर पर वित्तीय समस्याओं की ओर इशारा करता है।

वहीं, तालेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि देबू खान किराए के अपार्टमेंट में पिछले कुछ महीनों से अकेले रह रहा था। पुलिस ने शक जताया कि उसके खतरनाक कदम उठाने की वजह पैसे की दिक्कत हो सकती है।

पुणे के Google ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा कॉलर | Video