सुना आपने एक शख्स को बीड़ी पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। असल में वह प्लेन में बीड़ी पी रहा था। आरोपी की उम्र 56 साल है औऱ वह पहली बार हवाई सफऱ कर रहा था। जब वह मंगलवार दोपहर को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पहुंचा तो उसे अरेस्ट कर लिया गया। उस पर प्लेन में बीड़ी पीकर दूसरे यात्रियों की जान खतरे में डालने का आरोप लगा था। आरोपी राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन का रहने वाला है। उसका नाम एम प्रवीण कुमार है। फिलहाल उसे बेंगलुरु सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
पहली बार प्लेन में कर रहा था सफर
असल में प्रवीण हवाई जहाज में तब बीड़ी पीने लगा जब प्लेन हवा में थी। प्लेन में धुंआ देखकर यात्री घबरा गए। जिसके बाद क्रू मेंबर ने उसे बीड़ी पीने से रोका। ऐसा पहली बार है कि किसी को प्लेन में बीड़ी पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने हवाई जहाज में सिगरेट जलाने के लिए जो यात्रियों को अरेस्ट किया था। प्रवीण अकासा एयर से यात्रा कर रहा था। पूछताछ में आरोपी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में काम करता है और पहली बार प्लेन से सफर कर रहा था। उसने यह भी कहा कि जब वह ट्रेन से सफर करता है तो अक्सर बीड़ी पीता है। उसने यही सोचकर प्लेन में भी बीड़ी पी ली। उसने कहा कि उसे प्लेन में बीड़ी ना पीने के नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
नियमों के बारे में नहीं थी जानकारी
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि, तलाशी के दौरान सिगरेट-बीड़ी का पता ना लगा पाना एक बड़ी गलती है। इस बात का आसानी से पता लगाया जा सकता है। इस तरह ही घटनाएं तालाशी में लापरवाही को जाहिर करती हैं। पुलिस का कहना है कि प्रवीण का कहना है कि उसे बीड़ी ना पीने के नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वह एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ जा रहा था। जो एक रिश्तेदार की मौत के बाद होने वाले कर्म-कांड में शामिल होने जा रहे थे।
ट्रेन में बीड़ी पीने का दावा
पुलिस ने आगे कहा कि प्रवीण ने बताया कि मैं ट्रेन में सफर करता हूं तो टॉयलेट में बीड़ी पी लेता हूं, यही सोचकर प्लेन में भी स्मोकिंग करने लगा। इसके बाद एयरलाइन के ड्यूटी मैनेजर विजय थुलुरु ने कुमार के खिलाफ केआईए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक बार गिरफ्तार होने के बाद, आरोपी को कम से कम एक सप्ताह तक न्यायिक हिरासत में रहना पड़ता है। प्रवीण फिलहाल जेल में है। बता दें कि प्लेन में धूम्रपान करना सभी की जान को जोखिम में डालना है।