झारखंड की राजधानी रांची में लोगों की जागरुकता की वजह से समय रहते एक मासूम बच्ची को दरिंदे की चंगुल से बचा लिया गया। बीते शनिवार (10 अगस्त, 2019) को यहां लोगों ने इस दरिंदे को बच्ची के साथ अलबर्ट एक्का चौक पर धर दबोचा। पकड़े गए युवक का नाम साजन अंसारी बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक साजन अंजारी शनिवार को एक बच्ची को बोरे में ठूंस कर अपने साथ ले जा रहा था। रास्ते में कुछ रिक्शेवालों की नजर इस बोरे पर पड़ी तो उन्हें कुछ शक हुआ। रिक्शेवालों ने जब बोरे में बंद बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो वो चौक गए।
बिना समय गंवाए इन लोगों ने इस संदिग्ध युवक के बारे में पुलिस को सूचना दी। पेट्रोलिंग पुलिस ने जब इस युवक को पकड़ा तो उसके बोरे की तलाशी शुरू हुई। बोरे के खुलते ही सभी लोग दंग रह गए। इस बोरे में 9 साल की एक मासूम बच्ची को बंद किया गया था। बोरे से बाहर आते ही बच्ची रोने लगी और आसपास जमा लोगों ने साजन अंसारी की पिटाई शुरू कर दी।
हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने साजन अंसारी को किसी तरह लोगों के चंगुल से आजाद कराया। पुलिस के मुताबिक साजन अंसारी ने कुबूल किया कि वो इस मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या करने वाला था। घटना के बारे में मिली पूरी जानकारी के मुताबिक यह बच्ची अपनी नानी के साथ कचरा चुनने का काम करती थी।
शनिवार को साजन अंसारी ने इस बच्ची को और उसकी नानी को खाना खिलाया। खाने में नशीला पदार्थ मिले होने की वजह से बच्ची और उसकी नानी खाना खाते ही बेहोश हो गईं। इसके बाद यह युवक बच्ची को बोरे में भरकर अपने साथ ले गया। स्थानीय लोगों की सुझबूझ की वजह से बच्ची को बचाया जा सका।
[bc_video video_id=”5812626422001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस मामले में पुलिस ने आरोपी साजन अंसारी के खिलाफ अपहरण और मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। बच्ची को उसकी नानी को सौंप दिया गया है और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने में मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। (और…CRIME NEWS)
