इस शादीशुदा युवती की जिंदगी किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने रिश्तेदारों ने तबाह कर दी। इस युवती को 7 महीने तक ब्लैकमेल किया गया। जब इस ब्लैकमेलिंग से उसे घुटन होने लगा तब उसने किसी तरह पुलिस से संपर्क किया और फिर सामने आई एक भयानक दास्तान। यह मामला हरियाणा का है। जानकारी के मुताबिक 18 साल की पीड़ित लड़की की शादी साल 2018 में हुई थी। लेकिन लड़की शादी के बाद अपने ससुराल नहीं जा सकी थी।

इस दौरान उसी साल नवंबर 2018 में युवती की मौसी ने एक दिन उसे फोन कर अपने घर बुलाया। जब यह शादीशुदा महिला अपने मौसी के घर पहुंची तब यहां अजय जाट नाम का एक शख्स पहले से ही मौजूद था। युवती के मुताबिक उसकी मौसी ने उसे अजय के साथ जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर दिया। बंद कमरे में अजय ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। युवती के मुताबिक जब उसके साथ यह भयानक घटना हुई उस वक्त उसकी मौसी उसी कमरे के बाहर कुर्सी लगाकर बैठी हुई थी।

पीड़िता का यह भी कहना है कि इसके बाद उसकी मौसी और दुष्कर्म के आरोपी अजय जाट ने उसे वीडियो दिखाकर धमकी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया था वो उसे जान से मार देंगे। करीब 7 महीने तक पीड़ित लड़की को उसकी मौसी ब्लैकमेल करती रही। लेकिन अब इस युवती ने जुल्म-ओ-सितम के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है।

पीड़िता ने आरोपी अजय और अपनी मौसी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म से पहले उसकी मौसी ने कई बार अजय से जबरदस्ती फोन पर उसकी बातचीत भी करवाई थी। बहरहाल पुलिस इसे काफी गंभीर मामला मान रही है और हर एंगल से इसकी जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि गहनता से छानबीन के बाद जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनपर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। (और…CRIME NEWS)