7 महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वाला यह युवक जेल से छूट गया है और अब अपनी सेल्फी पोस्ट कर रहा है। इंटरनेट पर उसकी तस्वीरें देख लोग चौंक गए हैं। दरअसल यह सीरियल रेपिस्ट 43 साल पहले ही जेल से छूट गया और इसके बाद इसने अपनी जो सेल्फी डाली है उसमें से एक में वो पब में शराब पीता नजर आ रहा है। 47 साल का यह रेपिस्ट अपनी एक और सेल्फी में जिस जगह पर खड़ा है उसके ठीक पीछे 2 अन्य महिलाएं भी नजर आ रही हैं। ग्रीक आईलैंड की जिस जगह से इस शख्स ने अपनी सेल्फी पोस्ट की है वहीं पर उसने रेप की घटना को भी अंजाम दिया था।
डिमट्रीस एजपियोटिस के बारे में ऐसी आशंका है कि साल 2012 में पकड़े जाने से पहले उसने 100 से ज्यादा महिलाओं का रेप किया है। उसे 52 साल की जेल की सजा हुई थी। लेकिन महज 9 साल की सजा भुगतने के बाद जेल से जल्दी छूट जाने की वजह से उसे मशहूर रिजॉर्ट पर वापस आने की अनुमति मिल गई। आईलैंड में काम करने वाले एक शख्स ने ‘Sunday Mirror’ से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मैंने जब उसे दोबारा यहां देखा तो मैं दंग रह गया।’
7 महिलाओं पर यौन हमला करने का दोष साबित होने के बाद डिमट्रीस एजपियोटिस को सजा हुई थी। इस सीरियल रेपिस्ट का शिकार रही एक पीड़िता ने अब जेल से उसके जल्दी रिहा किये जाने पर सवाल उठाए हैं। पीड़िता ने ‘मैं यह जानना चाहती हूं कि वो बार क्यों आया…मुझे विश्वास नहीं है कि वो बदल चुका है। वैसा इंसान कभी नहीं बदल सकता…मुझे डर है कि अब वो कई और महिलाओं को अपना निशाना बनाएगा। जब मैंने सुना कि वो बाहर आ गया है मैं स्तब्ध रह गई।’
जानकारी के मुताबिक डिमट्रीस एजपियोटिस ने 18-47 वर्ष की उम्र की 5 महिलाओं के साथ 46 दिनों के अंदर रेप किया। उसने 1997-2005 के बीच ब्रिटेन की रहने वाली महिलाओं से भी दुष्कर्म किया। डिमट्रीस एजपियोटिस को जल्दी रिहा किये जाने को लेकर कहा गया है कि अब उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड रहती है और अब वो दुष्कर्म जैसा घिनौना काम नहीं करेगा।
‘Sunday Express’ से बातचीत करते हुए इस सीरियल रेपिस्ट ने कहा कि ‘मैं एक लड़की के साथ हूं और अब सिर्फ उसी के बारे में सोचता हूं। इस रेपिस्ट ने कहा कि अब उसका दिमाग साफ हो चुका है और वो अब ड्रग्स भी नहीं लेता। बता दें कि इस रेपिस्ट को Corfu छोड़ कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। (और…CRIME NEWS)

