61 साल का यह शख्स अपने बेडरूम में बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था। उस वक्त 51 साल की उसकी पत्नी ने उसे ऐसा करते हुए CCTV कैमरे में देख लिया। लेकिन बजाए इसके कि वो अपने पति को रोके उसने यह सब कुछ होने दिया और खामोश रही। पेशे से वकील इस महिला ने अपने पति के पूरे घिनौने कृत्य का वीडियो देखा और फिर इस वीडियो को उसने अपने मोबाइल फोन तथा सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क से डिलीट भी कर दिया।

यह मामला उस वक्त खुला जब इस घटना के 10 दिन बाद यह युवक फिर से बच्ची के साथ दुष्कर्म करते वीडियो में नजर आया। इस बार उसकी पत्नी ने घटना के अगले दिन थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखा थी। महिला के द्वारा शिकायत कराए जाने के बाद पुलिस ने तुरंत उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अब इस मामले में पति और पत्नी दोनों को सजा होने वाली है।

Michigan में चाइल्ड केयर की सुविधा मुहैया कराने वाले Mark Sorenson को 15 साल की सजा होगी। उसकी पत्नी Stacey Sorenson को भी अदालत ने सजा सुनाई है। Norton Shores Police ने इस मामले में कार्रवाई की है। Mark Sorenson को फर्स्ट डिग्री सेक्सुशअल कंडक्ट के लिए इसी हफ्ते दोषी करार दिया गया है।

उसपर 13 साल से कम उम्र के बच्चे के यौन उत्पीड़न का आरोप है। Muskegon County Circuit Judge, Timothy Hicks आरोपी की सजा 15 साल से ज्यादा नहीं बढ़ाए जाने पर राजी हो गए हैं।

दोषी की पत्नी Stacey Sorenson को सबूत से छेड़छाड़ करने और इस पूरे मामले की सही समय पर रिपोर्ट ना करने और बच्ची को 11 दिनों तक उसके रेपिस्ट के साथ रहने देने का आरोपी बनाया गया है। अदालत में कहा गया कि ‘उसने इस बच्ची का इस्तेमाल अपने पति को रंगेहाथ पकड़ने के लिए किया।’

महिला को अदालत ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के लिए 1 साल जेल की सजा सुनाई है और इसके अलावा इस घिनौने कृत्य को छिपाने के लिए एक दिन की अतिरिक्त सजा दी गई है। बता दें कि इस महिला ने पहले ही अपने पति से तलाक की अर्जी दायर कर दी है।