इस शख्स को जुए की लत लग गई थी और वो इस खेल में अब तक बहुत कुछ गंवा चुका था। लेकिन अब उसने जुए में अपनी बीवी को ही दांव पर लगा दिया। इस शख्स ने जब अपनी बीवी को अपने दोस्त के पास भेजने की कोशिश की तो उसने इससे साफ इनकार कर दिया। इसके बाद इस ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। यह मामला पाकिस्तान का है। यहां एक युवक पर अपनी बीवी को जुए में दांव पर लगाने का आरोप लगा है। आरोपी की पहचान अली राजा के तौर पर हुई है। पाकिस्तान के लाहौर से करीब 131 किलोमीटर दूर एक छोटे से शहर चिनिओट में अली राजा अपनी पत्नी मेहविश के साथ रहता था। जुए में पत्नी को हारने के बाद इस अली ने मेहविश को अपने जुआरी साथियों के पास जाने के लिए कहा। लेकिन मेहविश ने इससे साफ इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर अली राजा ने अपनी पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी।
इस मामले में मेहविश ने थाने में अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में मेहविश ने कहा है कि उसके पति को नशे और जुए की लत है। बीते शनिवार (6अप्रैल, 2019) को अली राजा अपने तीन दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था। जुए में राजा ने पहले अपनी पत्नी को दांव पर लगाया और फिर वो यह दांव हार गया। जुए में हारने के बाद राजा अब अपनी पत्नी को अपने दोस्तों को सौंपना चाहता था। लेकिन मेहविश ने अपने पति के दोस्तों के पास जाने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर अली राजा ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जख्मी हालत में अपनी पत्नी को छोड़ वो वहां से फरार भी हो गया। इधर इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी अली राजा को गिरफ्तार भी कर लिया है।
याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले यहां एक मामला सामने आया था जब पति ने अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद उसके मायके जाकर धारदार हथियार से पत्नी की जुबान काट दी थी। इसके अलावा पिछले सप्ताह यहां पुलिस ने लाहौर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी बीवी की पिटाई की और उसके बाल उतार दिए क्योंकि उसने उसके दोस्तों के सामने नाचने से इनकार कर दिया था। (और…CRIME NEWS)

