LIVE रिपोर्टिंग के दौरान इस शख्स ने महिला रिपोर्टर को किस कर लिया। अब इस शख्स पर प्रताड़ना का केस चलेगा। दरअसल केंटकी में यह महिला रिपोर्टर सड़क पर खड़े होकर यहां के एक त्योहार से जुड़ी जानकारियां दर्शकों को दे रही थीं। इसी बीच उनके पास से एक शख्स गुजरा और उसने उन्हें ऑन एयर किस कर लिया। रिपोर्टर ने उस वक्त कहा था ‘यह ठीक नहीं है।’ इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया था।
वीडियो में नजर आ रहा था कि सारा रिवेस्ट नाम की यह रिपोर्टर ‘NBC’ से जुड़े WAVE 3 के लिए रिपोर्टिंग कर रही थी। उस दौरान 3 लोग उनके आसपास खड़े होकर शोरगुल मचा रहे थे। रिपोर्टिंग के बीच में ही एक शख्स कैमरे के सामने से दौड़ कर गुजर गया। तब ही काले रंग की कमीज पहना एक दूसरा शख्स रिपोर्टर के पीछे जाकर खड़ा हो गया।
रिपोर्टर उस वक्त यहां किसी त्योहार से जुड़ी जानकारियां अपने दर्शकों को दे रही थीं। लेकिन इन तीनों ने कई बार रिपोर्टर की ध्यान बांटने की कोशिश की। काले रंग की शर्ट पहना एक शख्स बिल्कुल रिपोर्टर के पास गया और फिर वो वहां से तुरंत हट गया। लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद वो वापस आया और उसने महिला रिपोर्टर के गाल पर किस कर लिया। रिपोर्टर इस शख्स से किसी तरह दूर हट गईं लेकिन उन्होंने रिपोर्टिंग बंद नहीं की। (वीडियो अंत में देखें)
हालांकि रिपोर्टिंग के बाद जब टीवी स्क्रीन पर पैकेज चलाया गया तब स्टूडियो से एक पुरुष एंकर ने सारा रिवेस्ट से कहा कि वो नजदीकी थाने में जाएं और पुलिस वालों से कहें कि वो उन्हें सुरक्षा प्रदान करें। इसके बाद रिपोर्टर ने कहा था कि ‘हां…मुझे कुछ मदद की जरुरत पड़ सकती है।’ इस मामले में महिला रिपोर्टर ने पुलिस से शिकायत की थी।
इसके बाद Louisville Metro Police Department ने महिला रिपोर्टर को किस करने वाले युवक की पहचान एरिक गॉडमैन के तौर पर की। गॉडमैन पर प्रताड़ना, फिजिकल कॉन्टैक्ट, और गलत व्यवहार का केस दर्ज किया गया। बीते गुरुवार (26-09-2019) को एरिक को समन भेज कर अदालत में हाजिर होने के लिए कहा गया।
युवक की पहचान होने से पहले सारा रिवेस्ट ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर भी किया था। उनके इस ट्वीट पर 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। इनमे से ज्यादातर लोगों ने सारा एरिक की तारीफ करते हुए कहा था कि इस घटना के बाद भी उन्होंने बेहतरीन रिपोर्टिंग की थी।
WAVE रिपोर्टर Dawne Gee से बातचीत करते हुए सारा रिवेस्ट ने कहा कि ‘उस वक्त मैं शॉक रह गई थी। मैं नवर्स होकर हंस रही थी।’ रिवेस्ट ने कहा कि ‘एक महिला अपना काम कर रही है…तो ऐसे लोगों को कौन करेगा…इससे मुझे दुख पहुंचा है। मैं काफी असहज और शक्तिविहीन महसूस कर रही थी।’
रिवेस्ट ने कहा कि वो लोगों को यह बताना चाहती हैं कि ‘इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं। खासकर जब महिला पत्रकार फिल्ड में काम कर रही हो तो इस तरह की हरकतें कई बार होती हैं…जो ठीक नहीं है। अगर आप लाइव शॉट के दौरान मेरे पीछे खड़े होकर एक बेवकूफ की तरह एक्ट करते हैं तो यह आपका चुनाव है…लेकिन आप या अगर कोई मुझपर बिना मेरी इजाजत के हाथ रखता है तो यह गलत है।’ (और…CRIME NEWS)
देखें वीडियो:

