लड़का और लड़की दोनों करीब छह महीने से एक साथ थे। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था तो फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक उनकी यह कहानी रक्तरंजित हो गई? 30 साल का धीरज अहिर और 20 साल की कविता चौहान की इस कहानी में खून क्यों बहा? यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। राजकोट की एक फैक्ट्री में धीरज पिछले पांच साल से बतौर मैनेजर काम कर रहा था। शादीशुदा धीरज के दो बेटे भी थे और उसकी जिंदगी ठीक चली रही थी। लेकिन साल 2019 के फरवरी के महीने में धीरज की जिंदगी बदल गई और उसपर इल्जाम लगा खून करने का जिसकी वजह से वो पहुंच गया जेल की सलाखों के पीछे।
दरअसल धीरज जिस फैक्ट्री में काम करता था वहां एक साल पहले कविता चौहान नाम की एक लड़की ने नौकरी ज्वायन की। एक ही जगह काम करने के दौरान 20 साल की कविता और धीरज के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं। नजदीकियां जल्दी ही जिस्मानी रिश्ते में तब्दील हो गई। 9 फरवरी 2019 को कविता ने धीरज को फोन किया और तुरंत अपने पास आने के लिए कहा। लेकिन उस वक्त धीरज अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज करा रहा था लिहाजा धीरज ने वहां आने से इनकार कर दिया। इसके बाद कविता ने धीरज को फोन पर ही धमकी दी कि अगर वो तुरंत उसके पास नहीं गया तो वो उसकी पत्नी से इस रिश्ते के बारे में सबकुछ बता देगी।
कविता की इस बात पर गुस्से से लाल धीरज उसी वक्त फैक्ट्री पहुंचा और उसने कुल्हाड़ी से मारकर कविता की हत्या कर दी। कविता की हत्या के बाद धीरज पुलिस के आने तक कुल्हाड़ी लेकर वहीं खड़ा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत धीरज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान धीरज ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये। धीरज ने बताया कि कविता और उसके बीच पिछले छह महीने से जिस्मानी रिश्ते थे। उन दोनों ने कई बार फैक्ट्री की किसी सुनसान जगह या फैक्ट्री से बाहर संबंध बनाए थे। धीरज ने बताया कि कविता उसे सेक्स करने के लिए ब्लैकमेल करती थी।
धीरज के मुताबिक शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर कविता उसे धमकी देती थी कि वो उसकी पत्नी को यह सच्चाई बता देगी। हत्या के दिन भी कविता उसे फैक्ट्री में सेक्स करने के लिए ही बुला रही थी और नहीं आने पर उसने धमकी भी दी थी। इसी बात से खफा धीरज ने कविता की हत्या कर दी। बहरहाल अब इस मामले में धीरज पुलिस की गिरफ्त में है और उसपर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। (और… CRIME NEWS)

