एक युवक ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी पालतू बिल्ली के बच्चे को मारा और फिर उसे पकाकर खा गया। यह मामला केरल के कोट्टयम का है। यहां एसएच माउंट के रहने वाले संजू स्टीफन ने अपने 32 साल के पड़ोसी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराया है।
थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक कुछ दिनों पहले जब उनकी बिल्ली का एक बच्चा कुंजय घर लौटा तब उसके पेट पर चोट के निशान थे और 2 दिन के बाद कुंजय ने दम तोड़ दिया। इस युवक ने बताया कि बिल्ली के बच्चे के मरने के बाद उसने उसे दफना दिया। स्टीफन के मुताबिक कुछ दिनों बाद अचानक उनकी बिल्ली का दूसरा बच्चा सुसन्ना भी गायब हो गया।
अब स्टीफन का आरोप है कि उसके पड़ोसी ने सुसन्ना की हत्या कर दी और उसे पकाकर खा गया। युवक ने सुसन्ना पर कुंजय को गोली मारने का आरोप भी लगाया है। इस युवक का यह भी कहना है कि जिस दिन कुंजय उसके घर से लौटी थी उस दिन उन्होंने गोली चलने की आवाज भी सुनी थी। इस युवक ने कुंजय के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग भी की है।
स्टीफन ने जो शिकायत थाने में की है उसकी एक कॉपी उसने पशुपालन विभाग और पशु प्रेमियों के समूह फ्रेंड्स ऑफ एनिमल्स को भी भेज दिया है। इतना ही नहीं स्टीफन ने इस मामले में सांसद मेनका गांधी को भी अपनी शिकायत भेजी है और पूरे मामले की छानबीन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
इधर इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की तरफ से मिली शिकायतों के बाद इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। एक युवक ने 2 बिल्लियों को मारकर उन्हें लटका दिया था। इस मामले में आरोपी को पकड़े जाने के बाद उसपर कानून के मुताबिक कार्रवाई भी हुई थी। (और…CRIME NEWS)
