यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है। बीते 6 मई, 2019 को नेवादा में सचिन नाम के एक युवक की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को बेहद ही वीभत्स तरीके से अंजाम दिया गया था।  पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में शिद्दत से जुटी हुई थी। जल्दी ही पुलिस की मेहनत रंग लाई और इस हत्याकांड की सच्चाई अब उजागर हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक यह मामला अवैध संबंधों में हत्या का है। पुलिस के मुताबिक सचिन का संबंध गांव की ही एक शादीशुदा युवती से था। यह भी बताया जा रहा है कि यह युवती रिश्ते में सचिन की भतीजी भी लगती थी। लेकिन उसकी शादी फर्रूखाबाद के बहादुरपुर के रहने वाले देवेंद्र सिंह से हो गई थी। देवेंद्र अपनी पत्नी के साथ हरदोई में ही रहते थे। शादी के बाद भी सचिन, देवेंद्र की पत्नी से मिलने उसके घर आता था।

देवेंद्र ने करीब डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी और उसके चाचा के साथ फोन पर हुई बातचीत को सुन लिया था। इसी के बाद से वो सचिन से नाराज था और किसी भी सूरत में उससे बदला लेना चाहता था। देवेंद्र ने कई बार सचिन को घर ना आने की हिदायत भी दी थी लेकिन बावजूद इसके सचिन उसकी पत्नी से मिलने उसके घर पर अक्सर आया करता था।

एक दिन गुस्साए देवेंद्र ने खुद फोन कर सचिन को मिलने के लिए बुलाया। मिलने के बाद इन दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर देवेंद्र ने चाकू घोंपकर सचिन की हत्या कर दी। लेकिन सचिन की हत्या करने के बाद भी देवेंद्र का कलेजा ठंडा नहीं हुआ। उसने सचिन की आंखें निकाल दी और उसका गुप्तांग भी काट डाला। सचिन की बेरहमी से हत्या के बाद उसने उसके शव को गांव के बाहर पिपरिया पुल के पास की झाड़ियों में फेंक दिया था।

इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने सर्विलांस टीम का सहारा लिया और देवेंद्र तथा सचिन के बीच हुई आखिरी बातचीत के आधार पर उसने देवेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामले का खुलासा होने के बाद इस मामले में पुलिस ने देवेंद्र और उसके एक साथी कुलदीप को गिरफ्तार किया है। कुलदीप पर इस हत्या में देवेंद्र की मदद करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है। (और…CRIME NEWS)