इस युवक को शराब पीने की लत थी। एक दिन नशे में चूर इस शख्स ने ऐसी हरकत कर दी जिसे जानने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे। यह मामला राजकोट के भगवतीपारा इलाके का है। जानकारी का मुताबिक इस इलाके में रहने वाले इकबाल ने अपनी पत्नी रुक्सार की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उसे शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था।

यह मामला बीते शुक्रवार (24 मई, 2019) का है। इस मामले में 22 साल की रुक्सार जुनेजा के पिता गुलाम रसूल भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक रुक्सार के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि इकबाल आदतन शराबी था। वो अक्सर शराब पीने के पैसे अपनी पत्नी से लिया करता था और नहीं देने पर उससे झगड़ा भी करता था। घटना के दिन जब रुक्सार ने उसे शराब पीने के लिए पैसा देने से इनकार कर दिया तब तिलमिलाए इकबाल ने चाकू से अपनी पत्नी को गोद डाला। उसने रुक्सार के सीने और पेट पर चाकू से हमला किया और इस हमले में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देते वक्त भी इकबाल शराब के नशे में था और उसके बाद वो वहां से फरार हो गया।

बता दें कि रुक्सार की इकबाल से यह दूसरी शादी हुई थी। रुक्सार का पहला पति रेहान भी शराबी था और इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। इसके बाद रुक्सार की मुलाकात इकबाल से हुई और उसने अपने पहले पति को तलाक देकर इकबाल से शादी कर ली। इकबाल की भी पहले एक शादी हो चुकी थी और उसने भी अपनी पत्नी को तलाक देकर रुक्सार से शादी की थी। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस ने इकबाल की तलाश तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक मौका-ए-वारदात से भागते वक्त इकबाल ने अपने कपड़े भी नहीं बदले थे और फरार होने के बाद उसने राजकोट के मोर्बी रोड इलाके में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से 100 रुपए उधार भी लिए थे। (और…CRIME NEWS)