राजस्थान के उदयपुर जिले में 60 साल के एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना बीते शुक्रवार यानी 24 मई, 2019 की है। जानकारी के मुताबिक इस युवक ने अपनी पत्नी को इसलिए मारा क्योंकि उसने दूसरी महिला के साथ नाचने पर उसका विरोध किया था। दरअसल यह कपल उदयपुर के पनवारा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था।
शादी की पार्टी में आरोपी काशुराम अपनी पत्नी की बजाए किसी और महिला के साथ डांस कर रहा था। अपने पति को दूसरी महिला के साथ डांस करते देख काशुराम की 50 वर्षीय पत्नी भिकली काफी नाराज हो गई।
घर लौटने के बाद भिकली ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ डांस करने को लेकर टोका। इस बात को लेकर जल्दी ही दोनों के बीच बहस होने लगे। इसके बाद गुस्साए काशुराम ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। इस हमले से भिकली की मौत हो गई। खूनी वारदात अगले दिन महिला के सौतेले बेटे ने थाने में पनवारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।
इधर इस मामले में पुलिस ने रविवार 26 मई, 2019 को आरोपी पति काशुराम को गिरफ्तार भी कर लिया है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। आपको याद दिला दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले राजकोट से भी एक ऐसी ही खबर आई थी। यहां एक महिला ने जब अपने पति को शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया तब नशे में धुत उसके पति ने चाकू से गोद कर महिला की जान ले ली थी। इस मामले में भी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। (और…CRIME NEWS)

