शादी का झांसा देकर उसने लड़की से कई बार संबंध बनाए। जब लड़की गर्भवती हो गई तो उसने बड़ी ही साफगोई के साथ उसे मौत के घाट उतार दिया। इस हत्यकांड की परतें कभी ना खुलें इसके लिए उसने महिला का शव जमीन में गाड़ भी दिया। लेकिन कहते हैं कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर क्यों ना हो एक ना एक दिन वो कानून के शिकंजे में आ ही जाता है। करीब 2 महीने तक एक हत्या की सच्चाई दफन रही लेकिन जब कब्र खुली तो मौत की यह सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ गई।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की एक युवती फरवरी-मार्च के महीने में अचानक लापता हो गई थी। युवती के परिजनों ने जिले के भानुप्रतापपुर थाने में उसकी गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाया था। पुलिस के पास यह मामला फरवरी-मार्च 2019 में दर्ज करवाया गया था। लेकिन इस मामले में पुलिस के पास कुछ भी क्लू नहीं था कि आखिर 24 साल की यह महिला अचानक लापता कैसे हो गई? कई दिनों तक लड़की के बारे में पता लगाने के बाद पुलिस उसे तलाशते हुए किरन्दुल पहुंची। यहां पुलिस को यह पता चला कि इस युवती का रामप्रताप कुजूर नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात पता चलते ही पुलिस की शक की सूई रामप्रताप कुजूर पर आकर रूक गई और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
22 मई 2019 को रामप्रताप कुजूर की निशानदेही पर पुलिस की टीम सरगुजा पहुंची और उसने यहां एक कब्र को अचानक खुदवाना शुरू कर दिया। इसके बाद कब्र से बाहर आई लाश से इस मामले से जुड़ी एक-एक सच्चाई सामने आ गई। पुलिस के मुताबिक यह लड़की दक्षिण बस्तर के किरन्दुल में अपनी बहन के साथ रहती थी और मोबाइल की एक दुकान में काम करती थी। काम करने के दौरान एक दिन उसकी मुलाकात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 16 E वाहिनी किरन्दुल में तैनात जवान रामप्रकाश कुजूर से हुई। यह मुलाकात पहले गहरी दोस्ती में बदली और फिर इनके बीच प्यार पनपा। दोनों के बीच कई बार शारीरीक संबंध भी बने और लड़की गर्भवती हो गई। इधर रामप्रकाश कुजूर का ट्रांसफर हो गया। करीब 5 महीने तक तो सबकुछ सामान्य ढंग से चलता रहा लेकिन इसके बाद लड़की ने रामप्रकाश पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
लड़की 6 महीने की गर्भवती थी और रामप्रकाश किसी भी कीमत पर उसे अपनाना नहीं चाहता था। उसने एक खतरनाक साजिश रची और लड़की को रायपुर बुलाया। इसके बाद जानकारी के मुताबिक दोनों कुछ दिनों तक बिलासपुर में एक साथ ही रहे। इसके बाद रामप्रकाश युवती को लेकर अम्बिकापुर आया। यहां उसने युवती से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी और ठाकुरपुर गांव के टोनही नाले के पास शव को गाड़ दिया। अब इस मामले में आरोपी रामप्रकाश पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उसपर कानून के मुताबिक कार्रवाई करने में जुटी है। (और…CRIME NEWS)