मुंबई के वकोला में 30 साल की महिला की मौत के बाद पुलिस इस मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी थी। कुछ वक्त पहले तक जिस मौत को लोग एक्सिडेंटल डेथ समझ रहे थे दरअसल जब पुलिस ने उसकी तहकीकात शुरू कि तो हत्या की एक खौफनाक दास्तान उजागर हो गई। खुलासा हुआ कि इस महिला की मौत एक्सिडेंटल नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई थी और आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका लिव इन पार्टनर ही था।

करीब डेढ़ साल से मरीना दरबुंजा अपने लिव पार्टनर रामसे कुरी के साथ वकोला इलाके के कोलावेरी गांव के एक घर में रहती थी। पिछले कुछ दिनों से 25 साल के रामसे कुरी को अपनी लिव इन पार्टनर मरीना दरबुंजा की वफा पर शक हो गया था। पार्टनर की बेवफाई से गुस्साए रामसे ने बीते रविवार (18 अगस्त, 2019) को मरीना की बुरी तरह पिटाई कर दी।

इसके बाद मंगलवार को उसके कुछ दोस्त जब मरीना के घर पहुंचे तो उसे बेहोशी की हालत में देखा और फिर उसे लेकर अस्पताल गए। पता चला कि पिटाई से बुरी तरह जख्मी मरीना घर पर ही रविवार से दवाएं ले रही थी लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वकोला पुलिस ने इस मामले में शुरू में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज किया।

लेकिन इसके बाद मरीना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उस पर किसी भारी औजार से हमला किया गया था और उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने एंगल बदलकर इस मौत की तफ्तीश शुरू की। लेकिन मरीना के लिव इन पार्टनर ने पुलिस को नहीं बताया कि उसका मरीना के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

जांच के दौरान जब पुलिस ने पड़ोसियों और इन दोनों के दोस्तों से बातचीत कि तो खुलासा हुआ कि दोनों के बीच हाल के दिनों में खूब झगड़े होते थे। पुलिस को संदेह है कि रामसे कुरी का किसी और से भी संबंध था और इसी बात को लेकर उसका अपनी पार्टनर के साथ अक्सर झगड़ा होता था।

[bc_video video_id=”5802407884001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

रविवार को भी लड़ाई हुई और रामसे ने अपनी पार्टनर को पीट-पीट कर मार डाला। यह भी खुलासा हुआ कि जिस वक्त रामसे अपनी पार्टनर की बुरी तरह पिटाई कर रहा था उस वक्त वो नशे की हालत में था। अब इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाईयों में जुटी है। (और…CRIME NEWS)