उसके दिमाग पर यह फितूर सवार हो गया था कि अगर वो अपनी दादी का मर्डर कर देगा तो उसे गड़ा हुआ खजाना मिल जाएगा और वो दौलतमंज हो जाएगा। खजाने पाने की खातिर इस शख्स ने जिस तरह एक हत्याकांड को अंजाम दिया उसे सुनकर आप दहल जाएंगे। इतना ही नहीं इस हत्या के बाद जो कहानी इस शख्स ने सुनाई वो और भी चौंकाने वाली थी। कर्नाटक के बदनागोडी गांव के एक घर के आसपास रहने वाले लोग इस घर से आ रही दुर्गंध की वजह से पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थे। आखिरकार मुहल्ले के लोगों ने आपस में यह तय किया कि उन्हें इसके बारे में घर में रहने वाले लोगों से मिलकर पूछताछ करनी चाहिए। इसी मकसद से आसपास के लोगों ने इस घर का दरवाजा खटखटाया। लेकिन काफी देर तक दस्तक देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो यह लोग घर के अंदर दाखिल हो गए। लेकिन इसके बाद यहां के मंजर देखते ही उन सभी के होश फाख्ता हो गए।
घर के बेडरुम में घर की मालकिन 75 साल की पुतावा गोलारा मृत अवस्था में पड़ी थी। उनका सिर, धड़ से अलग था। हत्या की वीभत्स तस्वीर ने लोगों को दहला दिया। लेकिन एक बात इन सभी को बड़ी अजीब लगी कि घर में उस वक्त पुतावा गोलारा का पोता रमेश कहीं मौजूद नहीं था, लिहाजा इन लोगों को रमेश पर शक हो गया और सभी ने रमेश की तलाश शुरू कर दी। जल्दी ही इन लोगों ने घर से कुछ ही दूर पर बने एक वीराने मकान से रमेश को पकड़ लिया। जब इन लोगों ने रमेश से उसकी दादी की हत्या के बारे में पूछा था रमेश ने कहा कि उसका शरीर देवी के वश में था। उसने बताया कि देवी ने ही सपने में आकर उसे बताया था कि अगर वो पांच लोगों का सिर धड़ से अलग कर देगा तो उसे गड़ा हुआ खजाना मिल जाएगा। इसी वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
रमेश की इन बातों से सभी लोग दंग रह गए। पड़ोसियों की शिकायत के आधार पर बाद में बनासवी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और बीते गुरुवार (21 फरवरी, 2019) को आरोपी रमेश को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया। जानकारी के मुताबिक साल 2016 में एक नाबालिग की हत्या के आरोप में रमेश पिछले दो सालों से जेल में बंद था और दादी की हत्या से सप्ताह भर पहले ही वो जेल से छुटकर आया था। कई लोगों को यह भी संदेह है कि रमेश मानसिक रुप से बीमार है और इसी वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। (और..CRIME NEWS)
