जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा है उसे ‘नरभक्षी’ कहा जा रहा है। आरोप है कि इस ‘नरभक्षी’ ने अपने तीन दोस्तों की हत्या की और फिर उनके लाश के कई अहम अंगों को खा गया। बताया जा रहा है कि इस शख्स ने अपने तीनों दोस्तों को पहले जमकर शराब पिलाई। जब उसके तीनों दोस्त शराब के नशे में निढ़ाल हो गए तो उसने इन तीनों की चाकू मार कर हत्या कर दी। लेकिन यह शख्स यहीं नहीं रुका। उसने अपने दोस्तों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया यानी शव के कई अंग काट लिए और फिर इसे खाने लगा।

पुलिस ने इस मामले में इस शख्स के तीन दोस्तों के शव बरामद कर लिये हैं। तीनों शवों की हालत बेहद बुरी है और इनके कई अंग निकाले गए हैं। हैरानी की बात यह भी है कि जिस नदी से पुलिस ने इन तीनों के शव बरामद किये हैं वहां से कुत्ते, बिल्ली और कुछ पंक्षियों के शव भी बरामद किये गये हैं। आशंका यह भी है कि इस शख्स ने ही इन जावनरों की भी हत्या की है।

रूस की पुलिस ने इस भयानक हत्याकांड के मामले में 51 साल के शख्स को दबोचा है। रूस की जांच कमेटी ने कहा है कि खाने से पहले डेड बॉडी के कई टुकड़े किये गये हैं। पुलिस ने बताया कि शवों को खाने के बाद बचे हुए बॉडी पार्ट्स को स्थानीय नदी में बहा दिया गया। पुलिस के मुताबिक इन हत्याओं को मार्च 2016-2017 के बीच अंजाम दिया गया है।

आशंका जताई जा रही है कि यह आरोपी अपने ही किसी एक शिकार के अपार्टमेंट में रहता था। उसने उसके परिजनों को बताया कि उनका बेटा काम के सिलसिले में दूसरे शहर में गया हुआ है। यही नहीं जब शुरू में पुलिस ने भी उससे उसके दोस्त के बारे में पूछा तो उसने पुलिस को गुमराह करने के इरादे से यहीं बताया कि उसका दोस्त किसी अन्य जगह पर गया हुआ है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस युवक के अन्य दो शिकारों के कोई रिश्ते-नातेदार नहीं थे इसलिए इसने उन्हें आसानी से शिकार बना लिया। पुलिस ने बताया कि इस शख्स ने लाश की हालत इतनी बुरी कर दी थी कि उनकी पहचान करने में काफी वक्त लगा। लेकिन अब शिनाख्त हो जाने के बाद इस शख्स को पकड़ा गया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी का नाम बताने से इनकार कर दिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=k7SkKQA_JwY

पुलिस ने बताया कि कई मेडिकल परीक्षणों के बाद शवों की पहचान हुई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ अभी कई अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है उसे जेल में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस युवक पर हत्या समेत अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। (और…CRIME NEWS)