एक बेजुबान जानवर पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसने उसकी हत्या करने में जरा भी नहीं सोचा। एक कुत्ते की बेहरमी से की गई इस हत्या का एक वीडियो भी सामने आया है और पुलिस अब इस मामले पर कार्रवाई करने में जुटी है। यह मामला दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके का है। जानकारी के मुताबिक बीते (23 मई, 2019) को इलाके के रहने वाले राजकुमार की पत्नी अपने पालतू कुत्ते के साथ सड़क पर टहल रही थी। इस दौरान गली के एक कुत्ते ने उनके पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला का पालतू कुत्ता जख्मी हो गया।

इसके बाद महिला ने अपने पालतू कुत्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन अचानक इस कुत्ते ने महिला पर हमला कर उनके पैर में काट लिया। इस बाद से महिला के पति राजकुमार को काफी गुस्सा आ गया। इसके बाद राजकुमार ने वहां पड़े एक डंडे से आवारा कुत्ते की पिटाई शुरू कर दी। डंडे से हुए हमले से कुत्ते के सिर पर गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई।

कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जिस वक्त राजकुमार कुत्ते की पिटाई कर रहा था तब एक महिला ने उसे ऐसा करने से मना किया। लेकिन राजकुमार ने महिला से भी बदसलूकी की जिसके महिला ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद शुक्रवार यानी 25 मई, 2019 को एक एनजीओ की शिकायत पर राजुकमार के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया। एनजीओ ने यह वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। बहरहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है। (और…CRIME NEWS)