तेलंगाना में एक युवक पर अपने 80 साल के पिता की हत्या कर उनके शव के टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप लगा है। यह मामला तेलंगाना के मल्कानगिरी का है। यहां स्थित एक मकान से आ रही बदबू ने पड़ोसियों का जीना मुहाल कर दिया था। पड़ोसियों ने इस बारे में पुलिस को इत्तिला किया और पुलिस के आने के बाद इस घर में छिपी एक खौफनाक सच्चाई उजागर हुई।

जब पुलिस इस घर के अंदर दाखिल हुई तो उसे इंसान का मृत शरीर कई टुकड़ों में पड़ा मिला। मृतक के सिर, पांव और हाथ को कई टुकड़ों में बांटा गया था और अलग-अलग प्लास्टिक के बाल्टी में रख दिया गया था। हैरानी की बात यह भी है कि लाश के साथ एक महिला और उसकी बेटी भी इसी घर में रह रही थीं।

पुलिस ने जब इस महिला को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कि तो चौंकाने वाली बातें उजागर हुईं। महिला ने पुलिस को बताया कि मृतक उसके पति हैं और उनका नाम एस मारुथि किशन है। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या उनके बेटे किशन ने की है।

पुलिस के मुताबिक बीते शुक्रवार को इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि किशन ने उन्हें धमकी दी थी इसीलिए उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना नहीं दी। बताया जा रहा है कि मृतक मारुथि किशन रेलवे में लोको पायलट के पद कार्यरत थे।

[bc_video video_id=”5802412509001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि हत्या का आरोपी किशन बेरोजगार था और अक्सर अपने पिता से पैसे मांगता था। कई बार पैसों को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद भी हो चुका था। पुलिस को अंदेशा है कि पैसे के विवाद में ही किशन ने अपने पिता की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया। अब इस मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। (और…CRIME NEWS)