‘जब पुलिस ने उसके फ्लैट की तलाशी ली तो फर्श पर चारों तरफ खून फैले हुए थे और पूरा नजारा एक भयानक कहानी बयां कर रहा था। बात में हार्कर ने कबूल किया कि उसने 31 साल की जूली की बर्बरता से हत्या की। उसने बताया कि उसने जूली के ही कपड़ों से उसका दम घोंट कर उसे मार डाला।
हत्या के बाद उसने जूली की लाश से सेक्स किया और फिर उसे क्षत-विक्षत कर दिया। हार्कर ने बाद में बताया कि उसने जूली की जांघ को Garlic, Cheese और Pasta के साथ कूकर में पकाया और खा गया।’ उस वक्त पुलिस को हार्कर के घर की दीवार पर खून से लिखा मिला था कि ‘मैंने जीने की इच्छा छोड़ दी है…और ज्यादा कुछ कहने की जरुरत नहीं है।’
इस खौफनाक कहानी को Darlington, County Durham में रहने वाले एक परिवार के सदस्य ने हाल ही में उजागर की है। जूली नाम की 31 साल यह महिला अपने घर से अचानक गायब हो गईं तो उनके पार्टनर को लगा कि डिप्रेशन में होने या फिर ज्यादा शराब पीने ने की वहज से हो सकता है कि वो कहीं चली गई हो। लेकिन जब वो कुछ दिनों तक नहीं लौटी तब पुलिस को उनके घर से कुछ ही दूर पर मौजूद एक गार्डेन से उनका धड़ क्षत-विक्षत हालत में मिला।
जूली की निर्मम हत्या की यह सच्ची कहानी हाल ही में Murdertown on Crime+Investigation UK धारावाहिक में दिखाई गई है। जूली के भाई मिशेल ने इस खौफनाक वारदात के बारे में लोगों को बताया है। मिशेल के मुताबिक वो वर्ष था 1998।
जब Darlington, County Durham के लोगों को जानकारी मिली कि एक महिला की बर्बरता से हत्या की गई है तो उन्होंने पुलिस को डेविड हार्कर नाम के एक शख्स के बारे में जानकारी दी, जो अक्सर शराब के नशे में सड़कों पर घूमता रहता था।
जूली के भाई मिशेल के मुताबिक उनकी बहन की हत्या को 20 साल गुजर गए लेकिन आज तक उनका सिर और शरीर के कई सारे अंग नहीं मिले। ‘The Sun Online’ से बातचीत करते हुए जूली के भाई ने कहा कि ‘हार्कर ने कभी नहीं बताया कि उसने उनके मृत शरीर के अन्य हिस्सों का क्या किया।
उसने मेरे पूरे परिवार को नष्ट कर दिया।’ मिशेल के मुताबिक उस रात उनकी बहन की हत्या करने के बाद हार्कर ने उनका सिर, पैर, बांह सब कुछ काट कर शरीर से अलग कर दिया।
जूली के भाई मिशेल के मुताबिक जूली का जन्म Durham में हुआ था और वो बचपन से ही अवसाद में रहती थी। उसे शराब पीने की बुरी लत थी। हालांकि वो Alan Taylor नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी और उसे एक बच्चा भी था। मिशेल के मुताबिक 24 साल के डेविड हार्कर से जूली की मुलाकात एक पब में हुई थी।
पहली मुलाकात में ही जूली, डेविड हार्कर से काफी प्रभावित हुई। इसके बाद डेविड, जूली को लेकर उसके घर गया और उस रात जो कुछ भी हुआ उससे सबकुछ तबाह हो गया।
https://www.youtube.com/watch?v=omB2Ho-TUuM
साल 1999 में हार्कर को जूली की निर्मम हत्या का दोषी पाया गया। उसे 14 साल जेल की सजा हुई। जूली की हत्या ने उनके पार्टनर Alan Taylor के दिल-ओ-दिमाग पर भी बुरा असर डाला। दिमागी तौर से परेशान ऐलन ने अपने एक दोस्त की हत्या कर दी। बाद में ऐलन ने जेल में आत्महत्या कर ली। उनके भाई मिशेल का कहना है कि हार्कर की इस करतूत के बाद से उनका पूरा परिवार सदमे में रहता है और पिछले 20 साल से वो ठीक ढंग से सो भी नहीं पाए हैं। (और…CRIME NEWS)
