उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घर में सो रही 4 साल की बच्ची को गांव से दूर ले जाकर उससे कथित रूप से रेप किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि मामले में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली चार साल की बच्ची मंगलवार की रात अपने घर में सो रही थी।

खेत में मिली निर्वस्त्र हाल में मिली बच्ची

आरोप है कि इसी दौरान गांव में ही रहने वाला एक शख्स चुपके से घर में घुसा और बच्ची को उठा ले गया। परिजनों को जब रात में बच्ची बिस्तर पर नहीं मिली तो उन्होंने गांव में और आसपास बच्ची की तलाश की। कुमार ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद बच्ची आज सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर खेतों में बने ट्यूबवेल के पास निर्वस्त्र हालत में मिली। बिना कपड़ों के देखते ही परिजनों की चीख निकल गई, वे घबरा गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बच्ची के परिजनों की ओर से एक शख्स को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) (रात में घर में घुसना), 137(2) (अपहरण), 65(2) (बलात्कार करना) एवं पाक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गोपनीयता बनाये रखने के लिए मामले में नामजद आरोपी का नाम उजागर करने से इनकार किया है।

UP Mahoba news: दोनों कई सालों से रिश्ते में थे, ममता अपने कथित प्रेमी गोलू के साथ जिंदगी बिताने के सपने देखने लगी थी हालांकि लड़के ने शादी से इनकार कर उसका दिल तोड़ दिया।