कहते हैं कि पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है मगर तब क्या जब किसी पड़ोसी को आपसे बेवहज चिढ़ हो जाए। भले आपकी कोई गलती हो या ना हो मगर वह बेवजह ही आपको परेशान करने लगे। दरअसल, हम जिस मामले की बात कर रहे हैं वह थोड़ा अजीब है। मामला फ्लोरिडा का है। यहां एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को इतना परेशान किया कि उनका घर में रहना मुश्किल हो गया। शख्स ने कुछ ऐसा काम किया कि पड़ोसी के घर में तेज बदबू आने लगी। बदबू इतनी कि घर में रहना मुश्किल हो गया। परिवार के लोग परेशान हो गए। उन्होंने वह हर जतन किया जिससे स्मेल आनी बंद हो जाए मगर कोई फायदा नहीं हुआ। कोई रूम फ्रेशनर काम नहीं आया। उन्होंने वाटर हीटर, गीजर, फिल्टर सब बदल लिया। घर की साफ-सफाई कर ली मगर घर से बदबू नहीं गई।
बीच-बीच में बदबू कम होती फिर अचानक तेज हो जाती है। घरवालों को लगने लगा कि अब वे इस घर में नहीं रह पाएंगे मगर सिर्फ अचानक शुरू हुई बदबू के कारण उन्हें अपना घर छोड़कर जाना अच्छा नहीं लग रहा था। आखिर सभी को उस जगह से अटैचमेंट होती है जहां वे रहते हैं।
सारे उपाय करने के बाद भी जब घर से बदबू नहीं गया तो परिवार के लोगों ने हिडेन कैमरा लगाया। ताकि वे पता लगा सकें कि आखिर माजरा क्या है? कहीं कोई उनके खिलाफ साजिश तो नहीं कर रहा है। कैमरा लगाने के बाद उन्हें पता चला कि यह कारनामा उनके पड़ोसी का है। वही उनके घर में बदूब फैलाने का काम करता है। उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। दरअसल, उनका पड़ोसी उनके दरवाजे के बाहर कुछ ऐसी हरक करता था जिससे उनके घर में गंदी स्मेल फैल जाती है।
आरोपी अपने पड़ोसी के घर के अंदर इंजेक्शन सिरिंज के जरिए कुछ इंजेक्ट करता था
आरोपी शख्स पड़ोसी के घर के दरवाजे के नीचे से इंजेक्शन सिरिंज के जरिए कुछ ऐसा इंजेक्ट करता था जिससे घर में अचानक बदबू फैल जाती थी। वह दरवाजे के नीचे इंजेक्शन के जरिए केमिकल का कॉकटेल घर के अंदर इंजेक्ट करता था। उसने इस केमिकल को अपने पूर्व स्कूल के लैब में बनाया था। आरोपी का नाम ज़ुमिंग ली है। उसने दक्षिण फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में पीएचडी की है। उसने अपने पूर्व स्कूल की लैब में दो रसायनों को मिलाया औऱ सीरिंज में भर लिया। इसके बाद वह अपने फ्लैट के ऊपरी फ्लोर पर रहने वाले पड़ोसी के दरवाजे के पास गया और केमिकल को उसके घर के अंदर इंजेक्ट कर दिया।
पूछताछ में जानकारी मिली कि उसने मेथाडोन और हाइड्रोकोडोन को मिलाया था। हालांकि अभी तक यह किसी के समझ में नहीं आया कि वह ऐसा क्यों करता था। शायद वह चाहता हो कि उसके पड़ोसी यह फ्लैट छोड़कर चले जाएं। घर के मालिक मालिक उमर अब्दुल्ला ने फॉक्स13 को बताया कि हमें शक था कि यह किसी की हरकत है। इसलिए हमने कैमरा लगाया। बाद में अपने पड़ोसी को घर के अंदर कुछ इंजेक्ट करते हुए देखा। अब्दुल्ला ने कहा कि उनका पड़ोसी बार-बार उनसे शोर होने की शिकायत करता था। उसे दरवाजा बंद होना यहां तक कि टॉयलेट सीट की आवाज से भी परेशानी होती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।