यह युवक अपनी शादीशुदा पड़ोसन को अक्सर तंग किया करता था। पड़ोस में रहने वाली महिला पर यह युवक अश्लील कमेंट करता और उसे फ्लाइंग किस भेजा करता था। लेकिन फ्लाइंग किस भेजना इस युवक को काफी महंगा पड़ गया है। यह मामला मोहाली का है। मोहली की एक अदालत ने इस युवक को पड़ोसन को फ्लाइंग किस भेजने के जुर्म में तीन साल की जेल की सजा भुगतने का आदेश सुनाया है।

जानकारी के मुताबिक इस युवक का नाम विनोद है। मोहाली के फेज 11 में रहने वाली पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि जिस हाउसिंग सोसाइटी में वो रहती हैं उसी हाउसिंग सोसाइटी में विनोद भी रहता है और वो उनका पड़ोसी है। महिला के मुताबिक विनोद यहां टॉप फ्लोर पर बने एक फ्लैट में रहता था। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि अक्सर वो उन्हें देखकर उनपर फब्तियां कसता था और फ्लाइंग किस भेजा करता था।

महिला ने सबसे पहले अपने पति से विनोद की इस करतूत के बारे में बातचीत की। इसके बाद यह कपल फेज 11 पुलिस स्टेशन में विनोद के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। लेकिन दिलचस्प बात यह भी है आरोपी युवक ने भी थाने में इस कपल के खिलाफ उसकी पिटाई करने का एक केस दर्ज करा दिया था। हालांकि मामले की जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के साथ मारपीट करने को लेकर कोई सबूत नहीं मिला। इसके बाद पड़ोसन को फ्लाइंग किस करने आरोप में यहां की अदालत ने विनोद को तीन साल की जेल की सजा और 3,000 रुपया जुर्माना भरने का आदेश दिया।

[bc_video video_id=”5802394567001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

आपको याद दिला दें कि साल 2015 में भी पंजाब के जमालपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां रहने वाली एक युवती ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर उसे शारीरीक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके पड़ोस में रहने वाले उपकार सिंह उसे देखकर अक्सर अश्लील इशारे करते हैं। उस वक्त इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर धारा 354-A के तहत केस दर्ज कर लिया था। (और…CRIME NEWS)