‘मेरे पित घर आए और मेरे मां-बाप को गालियां देने के बाद मुझे तलाक तलाक तलाक कह कर चले गए।’ देश में तीन तलाक (Triple Talaq) पर कानून बनने के बाद हैदराबाद से यह एक नया मामले सामने आया है जिसमें महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रिपल तलाक की पीड़ित महिला का कहना है कि उसके दांत टूटे हुए हैं इसीलिए उसके पति ने उसे मुंह से बोल कर तीन तलाक दे दिया।

रूखसाना बेगम नाम की इस महिला ने अपने पति मुस्तफा पर आरोप लगाया कि 27 जून, 2019 को दोनों की शादी होने के बाद से ही उसके पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक बीते 31 अक्टूबर को मुस्तफा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कुशहाईगुडा थाने के सर्किल इंस्पेक्टर, के चंद्रशेखर ने कहा कि ‘हमें महिला की तरफ से उनके पति के खिलाफ शिकायत मिली है कि उन्होंने उन्हें तीन तलाक दिया क्योंकि उनके दांत टूटे हुए थे…महिला के पति उससे दहेज की मांग भी कर रहे थे।’

महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि ‘शादी के वक्त मुस्तफा और उनके परिवार वालों ने उनसे कई सारी चीजें मांगीं और मरे परिवार वालों ने उन्हें सभी चीजें दीं। शादी के बाद मेरे पति और ससुराल वालों ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया…वो लोग मुझसे सोना और पैसे लाने के लिए कहते थे…जबकि मुस्तफा ने पहले ही मेरे भाई से मोटरसाइकिल भी लिया था।’

महिला के मुताबिक वो लोग अक्सर उन्हें प्रताड़ित करते थे और एक दिन उनके शौहर ने उनसे कहा कि वो उन्हें पसंद नहीं करते क्योंकि उनकी दांत टूटी हुई है और वो उनके साथ रहना नहीं चाहते। ससुराल वालों ने उन्हें 10-15 दिनों तक कमरे में कैद कर के भी रखा। महिला के मुताबिक जब उनकी तबियत खराब हुई तो ससुराल वालों ने उन्हें घर भेज दिया। इसके बाद महिला ने स्थानीय थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उस वक्त उनके पति तथा ससुराल वालों ने सुलह करने की बात कहकर उन्हें वापस ससुराल बुला लिया।

लेकिन 1 अक्टूबर को मुस्तफा उनके घर आए और उनके माता-पिता के साथ गाली-गलौज करने के बाद अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। महिला के मुताबिक जब उन्होंने 12 अक्टूबर को अपने पति से फोन पर बात की तब उनके पति ने फोन पर भी उन्हें तीन तलाक दिया। अब पीड़ित महिला ने इस मामले में केस दर्ज कराया है और अब न्याय की मांग कर रही हैं। (और…CRIME NEWS)