उत्तर प्रदेश से एक बार फिर ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) का मामला सामने आया है। लेकिन इस बार तीन तलाक की वजह थोड़ी अलग है। दरअसल जब इस युवक ने अपनी बीवी को अपने पिता के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया तो गुस्से में आकर उसने उसी वक्त बीवी को तलाक..तलाक..तलाक बोल दिया।

बीवी की बेवफाई से परेशान इस शख्स ने यहां के एसपी को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी पत्नी और पिता के खिलाफ केस दर्ज करने का आग्रह भी किया है। इतना ही नहीं इस युवक ने यह भी कहा कि वो ट्रिपल तलाक पर बने नए कानून के तहत सजा भुगतने के लिए भी तैयार है।

बीते शनिवार (31 अगस्त, 2019) को दीवानी न्यायालय पहुंचे इस युवक ने कहा कि उसके पास दूसरा कोई और चारा नहीं बचा था। जब इस युवक से कहा गया कि उसे तीन तलाक के खिलाफ बने नए कानून के तहत सजा भुगतना होगा तो उसने कहा कि उसे सबसे बड़ी सजा उसकी अपनी ही पत्नी ने दी है। जानकारी के मुताबिक युवक की शादी 12 साल पहले हुई थी। शादी के बाद पिछले कई सालों से वो सऊदी अरब में रहकर पैसे कमाता था।

लेकिन विदेश में बीमार पड़ने के बाद वो वापस जौनपुर आ गया। यहां इस युवक से कई लोगों ने कहा कि उसकी बीवी के अवैध संबंध उसके पिता से हैं लेकिन युवक ने इलाके के लोगों के बात नहीं मानी। बीते 25 अगस्त को यह युवक किसी काम से वाराणसी गया था। लेकिन काम जल्दी खत्म हो जाने की वजह से वो रात को ही घर वापस आ गया।

घर में अपनी बीवी को अपने पिता के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर यह युवक आगबबूला हो गया। उसने उसी वक्त अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। युवक का आरोप है कि उसकी बीवी और पिता ने मिलकर उस वक्त उसकी पिटाई भी की थी। इतना ही नहीं उसके पिता ने उसे धमकी दी थी कि वो उसपर मुकदमा दर्ज करा उसे जेल भिजवा देंगे।

इस मामले में युवक ने अपनी बीवी और पिता के खिलाफ कोतवाली थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसे जिले के पुलिस कप्तान से मदद मांगी है। अब फिलहाल इस मामले में पुलिस तमाम कानूना पहलुओं पर विचार कर कार्रवाई करने में जुटी है। (और…CRIME NEWS)