‘रेप करूं…हत्या करूं…या फिर अपने बेटे से संबंध बनाओ’, 3 ऑप्शन देकर महिला से रेप करने वाले को पकड़ने के बाद अब पुलिस की तफ्तीश एक नई दिशा में चल पड़ी है। पुलिस को शक है कि इसने इसी तरह कई महिलाओं का रेप किया है। सबसे पहले आपको बताते हैं कि पुलिस ने इस खूंखार रेपिस्ट को कैसे पकड़ा…?
दरअसल बीते 16 सितंबर को जोशहुआ हेन्डरसन नाम के इस शख्स ने न्यूयॉर्क सिटी (Newyork City) में रहने वाली एक महिला के घर के दरवाजे के बाहर दस्तक दी। 33 साल के हेन्डरसन ने महिला को बताया कि वो एक मजदूर है और घर की छत पर जाकर उसे रिपेयरिंग का कुछ काम करना है। हालांकि उस वक्त घर का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद हेन्डरसन ने शाम करीब 6 बजे घर की खिड़की तोड़ दी और खिड़की से ही घर में दाखिल हो गया।
घर में घुसते ही उसने घर में मौजूद महिला और उसके बेटे को डराते हुए कहा कि उसके पास बंदूक है और वो सबको मार देगा। उसने बताया कि वो गहने और पैसे लूटने आया है। मां-बेटे को डरा-धमका कर उसने उन्हें रस्सियों में जकड़ दिया।
इसके बाद हेन्डरसन ने महिला को 3 ऑप्शन दिए। हेन्डरसन ने महिला से कहा कि ‘उनके पास तीन विकल्प हैं…मैं तुम्हारा रेप कर दूं…तकिये से दम घोंटकर तुम्हें मार दूं…या फिर तुम्हें अपने 25 साल के बेटे के साथ संबंध बनाना होगा।’
हेन्डरसन की बात सुन कर महिला के होश उड़ गए। जान बचाने की खातिर इस लाचार महिला ने हेन्डरसन से कहा कि ‘वो उसका रेप कर दे।’ इसके बाद महिला पर यौन हमले से पहले हेन्डरसन ने उसके बेटे को बाथरुम में ले जाकर बांध दिया। रेप के बाद DNA सबूतों को नष्ट करने के लिए उसने झाग वाले पानी से वहां सबकुछ साफ भी कर दिया। इस भयानक वारदात को अंजाम देने के बाद यह बदमाश वहां से भाग निकला।
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने जब CCTV फुटेज को खंगाला तो इसमें हेन्डरसन महिला की बिल्डिंग से निकलता हुआ नजर आ गया और फिर पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि हेन्डरनस पहले भी कई बार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि रेप की कई अनसुलझी वारदातों के पीछे भी हेन्डरसन का हाथ हो सकता है। यानी हेन्डरसन के एक सीरियल रेपिस्ट होने का अंदेशा भी है। 19 सितंबर को पुलिस ने इस बदमाश को पकड़ा था। इसपर लूटपाट, रेप समेत कई अन्य धाराएं लगाई गई हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=TS8PtlSXt50&t=3s
इधर हेन्डरसन के पकड़े जाने के बाद उसकी पत्नी ने कहा है कि इस मामले में DNA रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि उसका पति निर्दोष है। इस महिला के मुताबिक उसके पति एक प्यारे इंसान हैं और सबका ध्यान रखते हैं। महिला का दावा है कि डीएन रिपोर्ट से साबित होगा कि उसके पति ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाइयों में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)
