इस महिला ने संबंध बनाने के दौरान धारदार हथियार से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया। अदालत ने 28 साल की इस महिला को अपने 42 साल के पति सेरजियो फर्नाडिज की हत्या के प्रयास के तहत दोषी पाया है। ‘Daily Mail’ की रिपोर्ट के मुताबिक महिला पर ट्रायल Argentinian city of Cordoba में चला है।
ब्रेंडा बाराटिनी नाम की इस महिला को 13 साल जेल की सजा सुनाई गई है। इस महिला ने अदालत में कहा कि वो अपने पति की हत्या नहीं करना चाहती थी। लेकिन उसने बताया कि 25 नवंबर, 2017 को उसने फर्नाडिज पर हमले की योजना जरूर बनाई थी।
महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपने दोस्तों को शेयर कर दी। महिला ने अदालत में कहा कि उसका पति उसे एक ‘ट्रॉफी’ की तरह समझता था और उसने उसे सिर्फ संबंध बनाने का एक सामान समझ लिया। महिला ने कहा कि ‘उसने मेरी निजता, मेरी जिंदगी और मेरा करियर सबकुछ बर्बाद कर दिया था।’
महिला के पति फर्नाडिज ने अदालत को इस भयानक वारदात के बारे में बताया कि ‘संबंध बनाने से पहले मेरी पत्नी ने मेरी आंखों पर काले रंग की पट्टी बांध दी थी। अचानक अचानक मेरी पत्नी ने मेरा प्राइवेट पार्ट काट दिया और मैदान में फेंक कर भाग गई।’ घटना के वक्त फर्नाडीज की चीखें सुन उनके पड़ोसी उनकी मदद के लिए आए थे।
पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनका इलाज किया गया था। इस घटना के बाद फर्नाडिज 8 दिन तक कोमा में रहे थे। होश में आने के बाद अक्सर फर्नाडिज को पैनिक अटैक आता था। फर्नाडिज ने कहा था कि ‘उन्हें हमेशा लगता है कि अगर वो महिला से संबंध बनाएंगे तो वो उन्हें मार देगी।’
इस मामले में बाद में बाराटिनी ने अपना बचाव करते हुए अदालत में कहा था कि उस दिन फर्नाडिज ने उनका यौन उत्पीड़न किया था और उन्होंने ऐसा सिर्फ अपने बचाव में किया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपना बयान भी बदला था। इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ज्यूरी ने बाराटिनी को 13 साल की जेल की सजा सुनाई।
https://www.youtube.com/watch?v=3DpYRpHyYSU
हालांकि बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत के इस फैसले पर निराशा जताई है। बचाव पक्ष के वकीलों का कहना है कि देश में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी का प्राइवेट पार्ट काटने के आरोपी को हत्या के प्रयास के तहत जेल की सजा सुनाई गई हो। (और…CRIME NEWS)

