पहले माता-पिता फिर पत्नी और बेटे को गोली मार खुद भी सुसाइड कर लेने की इस खौफनाक वारदात से सनसनी मच गई है। दिनदहाड़े हुई इस खूनी खेल के बारे में जिसने भी सुना वो स्तब्ध है। कर्नाटक के चामराजनगर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत शुक्रवार (16 अगस्त, 2019) की अहले सुबह हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस यह मानकर चल रही है कि यह परिवार आर्थिक समस्या से जूझ रहा था इसीलिए परिवार के एक सदस्य ने यह खौफनाक कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक जिस तमंचे से गोली चलाई गई वो तमंचा 33 साल के ओमकार प्रसाद की थी। पुलिस को शक है कि ओमकार प्रसाद ने अपने 60 साल के पिता नागराज भट्टाचार्या, 54 साल की मां हेमलता, 27 साल की पत्नी निकिता और 5 साल के मासूम बेटे आर्य कृष्णा को दिनदाहड़े गुंडलुपेट शहर से करीब 1 किलोमीटर दूर बीच सड़क पर गोली मार दी। पुलिस को अंदेशा है कि यह घटना अहले सुबह 3.30 बजे की है। इतनी सुबह यह लोग यहां क्यों आए? यह भी जांच का विषय है।
जानकारी के मुताबिक यह परिवार कुछ ही दिनों पहले मैसूर से यहां आया हुआ था। गुंडलुपेट आने से पहले यह परिवार बांदीपुर फॉरेस्ट के पास येलाचेट्टी गांव में बने एक फार्म हाउस में रुका हुआ था। तीन दिन पहले ही यह परिवार गुंडलुपेट आया हुआ था। परिवार ने यहां होटल लेने के बाद अपने ड्राइवर को कार लेकर वापस घर भेज दिया था।
बहरहाल एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत के बाद यहां सनसनी मच गई है। पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्डर और सुसाइड की इस मिस्ट्री को सुलझाने के लिए स्पेशल जांच टीम का गठन किया गया है। फिंगरप्रिंट्स और दूसरे अन्य सबूतों की गहनता से छानबीन की जा रही है।
[bc_video video_id=”5802384551001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
चामराजनगर के एसपी एचडी आनंदकुमार ने बताया कि ‘इस मामले में हत्या और सुसाइड करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था। बहरहाल अभी पूरी जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।’ (और…CRIME NEWS)

