इधर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को Video Call कर फांसी लगा ली। दरअसल यह युवक अपनी पत्नी के मायके चले जाने से नाराज था। मृतक युवक का नाम आसिफ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आसिफ की शादी इसी साल मार्च के महीने में हुई थी।
लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद विवाद की वजह से आसिफ की पत्नी रिजवाना अपने मायके चली गई थी। आसिफ अपनी पत्नी को घर वापस लाने के लिए कई बार उसके घर गया लेकिन रिजवाना ने आने से मना कर दिया। इसके बाद इस मुद्दे को लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी। इस पंचायत में रिजवाना ने आसिफ के साथ रहने से मना कर दिया था।
इस बात से आसिफ पिछले काफी दिनों से मानसिक तौर से परेशान था। जानकारी के मुताबिक वो कुछ दिनों से अपनी पत्नी को धमकी भी दे रहा था कि अगर वो घर वापस नहीं आई तो वो अपनी जान दे देगा। बीते बुधवार को आसिफ ने अपनी पत्नी को Video Call किया। Video Call कर आसिफ ने गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
रिजवाना ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद हंगामा मच गया। आसिफ परिजन उसके कमरे का दरवाजा तोड़ उसके कमरे में दाखिल हुए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आसिफ को फंदे से झूलता देख सभी लोग दंग रह गए। आनन-फानन में आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
[bc_video video_id=”5802461772001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस मामले में पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और उनकी बातें सुनी हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामले की छानबीन करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी। (और…CRIME NEWS)

