रतलाम में एक शख्स में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। उसने सुसाइड करने से पहले 4 वीडिये बनाई जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बताई है। उसने ये सारी वीडियो अपने करीबियों को भेजे हैं। वीडियो में उसने एक महिला दोस्त का जिक्र किया है। उसने महिला के पति और जेठ पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि महिला के पति और जेठ ने उसे पैसे के लिए ब्लैकमेल किया। उसने आरोप लगाया है कि ब्लैकमेंलिंग के जाल में फंसकर वह अब तक उन्हें 20 लाख रुपये दे चुका है।

शख्स ने आरोप लगाया है कि 20 लाख देने के बाद भी वे लोग नहीं माने। वे औऱ अधिक पैसों की मांग कर रहे हैं। वे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर उसे परेशान कर रहे हैं। वह उनकी वजह से अपनी जान दे रहा है। इसके बाद शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

नेटवर्क 18 की खबर के अनुसार, मामला रतलाम के ढोढर कस्बे का है। मृतक की पहचान रवि परमार के रूप में हुई है। वह ढोढर के उप सरपंच का बेटा था। मरने से पहले शूट की गई वीडियों में वह कह रहा है कि दोस्तों मेरी मौत आज फिक्स है। ब्लैकमेंलिंग में 20 लाख देने के बाद अब परेशान हो कर मर रहा हूं। मेरे जिंदगी में एक औरत आई, मुझे पता नहीं था कि ये लोग मिलकर मुझे बदनाम करने के नाम पर लूट रहे हैं। मेरे पास अब पैसे नहीं है। ये सब लोग मिलकर मुझे दुष्कर्म के केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। ये मुझे धमकी दे रहे हैं कि मेरा सबकुछ छीन लेंगे। मैं इसलिए अपनी जान दे रहा हूं। मेरे मरने के बाद इन लोगों को सजा होनी चाहिए। हालांकि यह भी एक अजीब बात है कि दो वीडियों में वह दाढ़ी रखे हुए है औऱ दो में क्लीन शेव है।

Also Read

तीन हत्याओं से धर्राया हिसार, पत्नी सहित दो सालों को मारी गोली, पार्षद का चुनाव लड़ चुका है आरोपी राकेश पंडित

गैस एजेंसी का मालिक था रवि

रवि की ढोढर में एक गैस एजेंसी है। वह अधिकतर यहीं पाया जाता था। उसे अपनी एजेंसी से बहुत प्यार था। दुख ही बात यह है कि इसी एजेंसी के गोदाम में उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। एक बात और सुसाइड करने से पहले उसने जो वीडियो बनाई है, उसके चेहरे पर जरा भी डर या शिकन नहीं है। अभी 18 दिन पहले ही बड़े ही धूम-धाम से उनसे अपने दोनों बेटों का मुंडन संस्कार करवाया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।