बदमाश ने महिला के 5 साल के बेटे को 20 और 4 साल के मासूम को 14 बार चाकू से गोदा फिर उनका सिर चीर दिया। इस बदमाश ने महिला को उसके बेटों की इस खौफनाक हत्या को देखने के लिए मजबूर किया और फिर मां को काट डाला। 24 साल की महिला Mariah Cunningham और उसके बेटे तथा बेटी के साथ भयानक खूनी खेल खेलने वाले आऱोपी पर अब ट्रायल चल रहा है।
इस मामले के आरोपी Collins पर पांच साल के A’Laylaih Fisher को 20 बार चाकू मारने और फिर उसके सिर के टुकड़े करने का आरोप है। वहीं एक दूसरे शख्स पर आरोप है कि उसने इस मासूम बच्ची के भाई को 14 बार चाकू से गोदा और उसे भी मार डाला।
दिसंबर 2017 में Arkansas स्थित Little Rock में हुई इस भयानक वारदात ने यहां लोगों को दहला कर रख दिया था। इस बेरहम किलर ने कहा था कि ‘बच्चों की मां उसे सपनों में आकर डरा रही थी इसीलिए उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।’ ट्रायल के दौरान Senior deputy prosecutor, Barbara Mariani ने कहा कि वीडियो सबूत के आधार पर पता चला है कि सिर्फ 20 मिनट में इस भयानक वारदात को अंजाम दिया गया।
इस मामले के दूसरे आरोपी और कॉलिन्स के 23 साल के भाई William Burnell Alexander पर अगले महीने से ट्रायल शुरू होगा। प्रॉसिक्यूटर ने अदालत को बताया कि कॉलिन्स पहले इस परिवार का रूममेट था। मृतकों के शव मिलने के बाद उसे ही इस हत्याकांड का प्रमुख संदिग्ध माना गया था। प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि कॉलिन्स शिकागो भाग गया था।
फेडरल एजेंन्ट्स को कॉलिन्स के एक दोस्त ने सबसे पहले इन हत्याओं में अपने दोस्त के शामिल होने के बारे में बताया। कॉलिन्स का दोस्त Marino Bernard Scott ने हत्या के छह महीने बाद पुलिस वालों से संपर्क कर बताया कि उसका दोस्त ठीक से सो नहीं पाता क्योंकि उसने जिन बच्चों की हत्या की है उसकी मां उसे सपनों में आकर डराती है। प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि दूसरी अच्छी मां की तरफ मारिया ने भी काफी संघर्ष किया और फिर वो उसके सपनों में आने लगी।
https://www.youtube.com/watch?v=omB2Ho-TUuM
बहरहाल इस मामले में अदालत से अपील की गई है कि वो अभी फैसला ना सुनाए क्योंकि अभी कई और सबूत पेश किये जाने बाकी हैं। (और…CRIME NEWS)
