सड़क पर रॉन्ग साइड से वाहन चलाना कानूनन अपराध है। ग्रेटर नोएडा में जब एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने एक शख्स को ऐसा करने से रोका तो इस शख्स ने दांत से पुलिसवाले की ऊंगलियां काट ली। बीते सोमवार (29 जुलाई, 2019) को इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 20 साल के इस युवक का नाम शैलश कुमार है और वो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। फिलहाल वो नोएडा के भोंगल इलाके में किराए पर रहता था।

इस मामले में हेड कॉनस्टेबल कुंवर पाल सिंह ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि यह घटना घंटा चौक के पास सुबह करीब 9.40 मिनट की है। शिकायत में कहा गया है कि शैलेश कुमार नाम का यह युवक अपनी मोटरसाइकिल से दादरी की तरफ से आ रहा था। रास्ते में यातायात पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा था ताकि कोई भी सूरजपुर की तरफ जाने के लिए रॉन्ग साइड से ना मुड़ें। लेकिन यह शख्स अपनी मोटरसाइकिल लेकर रॉन्ग साइड में घुस गया। इसके बाद वहां तैनात ट्रैफिक कॉनस्टेबल कुंवर पाल सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की।

कुंवर पाल सिंह ने फुर्ती दिखाते हुए उसके मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली। इस बात पर यह युवक भड़क गया और पुलिस वाले से उलझने लगा। उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले की कॉलर पकड़ ली और चाटा मारने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही उन्होंने उसके हमले से बचने की कोशिश की इस शख्स ने उनकी 2 ऊंगलियों को अपनी दांत के नीचे दबा दिया। ऊंगलियों पर दांत से काटे जाने पर शैलेश कुमार बिल्कुल हैरान रह गए। उन्होंने वहां तैनात दूसरे पुलिस वालों को जल्दी मदद के लिए बुलाया।

दूसरे ट्रैफिक कॉन्सटेबल ने वहां पहुंच कर अपने साथी को युवक के चंगुल से आजाद कराया। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि उसके पास ना तो मोटरसाइकिल के कागजात थे और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत पास स्थित सूरजपुर पुलिस स्टेशन से संपर्क कर थाने की टीम को वहां बुला लिया। पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवक पर धारा 332 (सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी में बाधा पहुंचाने) और धारा 353 (बलपूर्वक सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी ना करने देने की कोशिश करने) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। (औऱ…CRIME NEWS)