इस युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर यह युवक सड़कों पर निकल पड़ा। काफी देर तक सड़क पर पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर इधऱ-उधर घूमने के बाद यह युवक उसी हालत में पुलिस थाने पहुंच गया। मामला उत्तर प्रदेश के बारांबकी जिले का है। जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर गांव के रहने वाले 30 साल के अखिलेश रावत की 2 साल पहले शादी हुई थी। इनकी एक बेटी भी थी लेकिन किसी बीमारी की वजह से बच्ची की मौत पहले ही हो चुकी थी।

बीते शनिवार को अखिलेश रावत जब अपने घर पहुंचा तो किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद शुरू हो गया। यह विवाद जल्दी ही मारपीट में तब्दील हो गया। गुस्से में आकर अखिलेश रावत अपनी पत्नी को घसीटता हुआ घर से बाहर ले गया और फिर किसी धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद अखिलेश अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर घर से निकल गया। सड़क पर पत्नी का कटा सिर हाथ में लेकर वो करीब आधे किलोमीटर तक यूं ही चलता रहा। इसके बाद वो पुलिस स्टेशन पहुंचा।

थाने में युवक के हाथ में महिला का कटा हुआ सिर देखकर पुलिस वाले भी चौक गए। अखिलेश ने थाने में पहुंचकर पुलिस वालों से कहा कि ‘मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है अब मुझे गिरफ्तार कर लो।’ इस युवक की बातें सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। पुलिस ने उसी वक्त अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया।

इधर इस मामले में मृतक युवती के पिता का कहना है कि उनका दामाद अखिलेश अभी कुछ ही दिनों पहले उनकी बेटी को लेकर मायके से ससुराल आया था। लड़की के पिता गोविंद के मुताबिक उनके दामाद ने अपनी पत्नी से सोने की चेन मांगी थी। लेकिन सोने की चेन ना मिलने की वजह से नाराज अखिलेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अखिलेश किसी तांत्रिक के चक्कर में भी था औऱ हो सकता है कि तांत्रिक के कहने पर ही उसने इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया हो। बहरहाल अब इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।