एक युवक अपने एक हाथ में महिला का कटा सिर और दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी लेकर सड़क पर घूमता रहा और फिर बाद में उसने इस सिर को एक नाले में बहा दिया। सरेआम एक सनसनीखेज हत्या की वारदात आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की है।  इस युवक ने हत्या के बाद थाने में जाकर अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपी युवक का नाम प्रदीप कुमार है। पता चला है कि 28 साल के प्रदीप ने जिस महिला की हत्या की है वो उसकी पत्नी है। 23 साल की मणिक्रांति और प्रदीप ने करीब 2 साल पहले शादी की थी। दोनों अलग-अलग धर्म के थे लिहाजा शादी के वक्त इनके घरवालों ने उनकी शादी का विरोध भी किया था। लेकिन परिवार वालों से बगावत कर इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था।

लेकिन शादी के बाद प्रदीप के घरवाले उसकी पत्नी से दहेज की मांग करने लगे। ससुराल वालों की तरफ से प्रताड़ित किये जाने की वजह से यह मणिक्रांति सत्यनारायणपुरम स्थित अपने मायके चली गई। इसके बाद प्रदीप अक्सर उसके घर जाता और जबरदस्ती उसे अपने साथ चलने के लिए कहता था। परेशान होकर महिला ने थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ धमकी देने और प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया था।

अभी दो दिन पहले ही प्रदीप जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आया था। बीते रविवार (11 अगस्त, 2019) को मणिक्रांति बाजार से अपने घर लौट रही थी। तब ही रास्ते में प्रदीप ने उसे पकड़ लिया। मणिक्रांति की हत्या के वक्त इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात भी कैद हो गई है। फुटेज में नजर आ रहा है कि महिला अपने पति के पैरों में गिरकर उससे उसे बख्श देने की भीख मांग रही है।

लेकिन तब ही प्रदीप एक कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर देता है। वहां से गुजर रहा एक शख्स महिला को बचाने की कोशिश करता है लेकिन प्रदीप उसे कुल्हाड़ी का डर दिखाकर भगा देता है। पत्नी का सिर काटने के बाद वो इस सिर को उठा कर वहां से भाग जाता है और फिर एक नाले में बहा देता है।

[bc_video video_id=”5802429679001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद प्रदीप ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया जहां पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला का कटा सिर बरामद कर लिया है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाईयों में जुटी है। (और…CRIME NEWS)