उत्तराखंड के देहरादून के डोइवाला क्षेत्र में मंगलवार ( 30 जुलाई) को एक व्यक्ति के अपनी पत्नी और तीन बच्चों की डंडे से बुरी तरह पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना में व्यक्ति के दो बच्चों की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी व्यक्ति ने पंखे से लटककर खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन पड़ोसियों ने उसे समय रहते बचा लिया। इसके बाद आरोपी, उसकी पत्नी और उनकी एक बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डंडे से की पिटाईः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मानसिंह उर्फ राम सिंह (45) ने अपनी पत्नी रीना देवी और पुत्र विनय (13), पुत्री भूमिका (11) तथा पुत्री मुस्कान (9) को आज सुबह अपने घर में डंडे से बुरी तरह पीटा। इस दौरान उनकी चीखें सुनकर पड़ोसी आरोपी मान सिंह के घर की तरफ दौडे़ और घायलों को अस्पताल ले गए। इस बीच आरोपी मान सिंह ने खुद भी पंखे से लटक कर जान देने का प्रयास किया लेकिन पड़ोसियों ने उसे बचा लिया और उसे भी अस्पताल ले गए। पुलिस ने बताया कि सिर में गंभीर चोटों के कारण विनय और मुस्कान ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार के बाकी सदस्यों का इलाज किया जा रहा है लेकिन उनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

मानसिंह के पत्नी से थे तनावपूर्ण संबंधः रीना देवी के परिवार वालों ने आरोपी  मानसिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना मिलने के बाद देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने भी क्षेत्र का दौरा किया और पुलिस अधिकारियों से मामले की गहन जांच करने को कहा। प्राथमिक जांच से पता चला है कि मानसिंह के अपनी पत्नी से तनावपूर्ण संबंध थे।

Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें