उत्तर प्रदेश के भदोही में 180 रुपए के विवाद में एक शख्स की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल युवक ने अपने एक साथी के साथ ढाबे पर खाना खाया था, इसके बाद उन्हें लगा कि बिल में कुछ पैसे ज्यादा जोड़ दिए गए हैं। इस पर ढाबा मालिक और युवकों के बीच बहस हुई जो धीरे-धीरे तकरार में बदल गई। इसी बीच ढाबा मालिक ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर युवकों को जमकर पीटा, इनमें से एक की मौत हो गई। घटना औरई थाना क्षेत्र के महाराजगंज में National Highway पर चल रहे एक ढाबे की है।
पड़ोस के गांव के थे युवकः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हाइवे स्थित सरदार ढाबे पर सहसेपुर गांव के रहने वाले विशाल दुबे अपने ड्राइवर सूरज के साथ खाना खाने पहुंचे थे। खाना खाने के बाद ढाबा मालिक ने उन्हें 180 रुपये का बिल दिया, लेकिन विशाल दुबे को लगा की उनके बिल में ज्यादा रुपये जोड़े गए हैं, इसको लेकर ढाबा मालिक से उनका विवाद हो गया।
जान बचाकर भागा विशालः प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामूली विवाद के बाद ढाबा मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ विशाल दुबे और उनके ड्राइवर पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। ढाबा मालिक ने डंडे से ड्राइवर सूरज सिंह को जमकर पीटा, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि विशाल अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकला।
National Hindi Khabar, 6 September 2019 LIVE News Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस ने ढाबा मालिक को पकड़ाः जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उसने कार्रवाई करते हुए ढाबा मालिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अभी अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 180 रुपये के बिल को लेकर मामूली विवाद हुआ, जिसके बाद युवक को कई लोगों ने मिलकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई हैं। इसकी जांच की जा रही है। इस घटना में जो भी दोषी हैं, सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।