बलात्कार करने में जब वो नाकाम हो गया तो उसने महिला को जिंदा ही आग के हवाले कर दिया। हैरान और परेशान कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है। आऱोपी युवक महिला का देवर बताया जा रहा है।
घटना के बारे में मिली पूरी जानकारी के मुताबिक महिला को जिंदा जलाने की यह घटना इसी साल 11 जून की है। इस घटना में महिला 80 प्रतिशत तक जल गई थी, इसलिए वो अपना बयान दर्ज कराने और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा पाने में नाकाम थी। करीब 2 महीने तक महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही।
अब 2 महीने के बाद महिला की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। स्थिति ठीक होने के बाद इस महिला ने अपने भाई के जरिए पुलिस के सामने अपनी भयानक कहानी बयां की है। बीते रविवार (11 अगस्त, 2019) को महिला ने पुलिस थाने में अपने खिलाफ हुई ज्यादती को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार के मुताबिक उसकी शादी साल 2016 में हुई थी।
लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उसका देवर उसपर बुरी नजर रखता था। पीड़िता के मुताबिक इस बात की शिकायत उसने अपने पति से भी की थी लेकिन उसके पति ने उसे डांटकर चुप करा दिया था।
इसके बाद 11 जून को महिला के देवर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। लेकिन जब वो रेप करने में नाकाम रहा तब उसने अपनी भाभी पर केरोसिन तेल छिड़क कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद महिला का देवर उसे जिंदा आग में जलता छोड़ वहां से फरार हो गया।
[bc_video video_id=”5802935016001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस मामले में आरोपी देवर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (और…CRIME NEWS)

