Ghaziabad Acid Attack News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार दोपहर शास्त्री नगर चौराहे पर अपनी पत्नी पर तेजाब फेंकने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 40 साल है और वह गंभीर रूप से जल गई है। फिलहाल उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।

शख्स ने पत्नी पर तेजाब फेंक दिया

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी करीब 12:20 बजे आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर मिली। कवि नगर थाने की एक टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। जांचकर्ताओं के मुताबिक, महिला सड़क किनारे टहल रही थी, तभी एक व्यक्ति साइकिल से उसके पास आया और उस पर तेजाब फेंक दिया।

यह भी पढ़ें – Ghaziabad News: भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच पुलिस स्टेशन का गिरा छत, सो रहे सब-इंस्पेक्टर की मौत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “महिला 40 प्रतिशत जल गई है।” उसे पहले सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया। हमलावर की पहचान विश्वजीत करमाकर के रूप में हुई है। उसे लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया।

लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा

बताया जाता है कि उसे पुलिस के हवाले करने से पहले वहां मौजूद लोगों ने पीटा। इसके बाद महेंद्र एन्क्लेव निवासी जौहरी कर्माकर को हिरासत में ले लिया गया। कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र सिंह ने बताया, “पत्नी के कुछ दिनों की अनुपस्थिति के बाद घर लौटने पर वह व्यक्ति गुस्से में था और इसी कारण उसने तेजाब फेंक दिया।”

यह भी पढ़ें – ‘मां, मैंने चोरी नहीं की…’, 13 साल के बच्चे ने दे दी जान, चिप्स चुराने के आरोप से था आहत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

पुलिस ने बताया कि दंपति की शादी को 16 साल से अधिक हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं, एक 15 वर्षीय लड़का और एक 9 वर्षीय लड़की। अधिकारियों के अनुसार, दंपति कई महीनों से वैवाहिक कलह का सामना कर रहे थे। महिला कर्माकर को छोड़कर अपनी बेटी के साथ चंडीगढ़ चली गई थी।

धारा-124 के तहत स्वत: संज्ञान लिया

अधिकारी ने बताया, “उसे डर था कि लोग उस पर हंसेंगे और वह अपनी पत्नी को नियंत्रित नहीं कर पाएगा।” महिला अभी अपना बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 124 के तहत स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है, जो तेजाब या इसी तरह के पदार्थों का उपयोग करके स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने से संबंधित है।