Mainpuri News: यूपी के मैनपुरी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक शख्स की पत्नी को बंधंक बनाकर आरोपियों ने कथित तौर पर 4 चार महीने तक गैंगरेप किया और अब केस में गवाह बने पति को डीजल छिड़कर कर जिंदा जला दिया। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है, लोग दहशत में हैं।

फरीदाबाद : पिता ने पैसे चुराने के लिए लगाई डांट, 14 साल के बेटे ने जिंदा जलाकर कर दी हत्या

सनसनीखेज खबर में परिजन ने कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान की है। मृतक के पिता ने मामले में हत्या का केस दर्ज कराया है। शव आधा जल चुका था, पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच की जा रही है। घटना बिछवां थाना क्षेत्र की है, जहां कुछ दिनों पहले एक खेत किनारे एक अधजला शव मिला। शव की पहचान 40 साल के साजिद के रूप में हुई, परिजन ने कपड़े से साजिद को पहचाना।

पत्नी के गैंगरेप केस की लड़ाई लड़ रहा था पति, देने वाला था गवाही

परिवार का आरोप है कि साजिद अपनी पत्नी के गैंगरेप केस में गवाह था। उसकी पत्नी को बंधंक बनाकर 4 महीने तक गैंगरेप किया गया। वह पत्नी के लिए लड़ाई लड़ रहा था, वहीं आरोपी उसे कोर्ट में गवाही के लिए मना कर रहे थे, वे उसे बार-बार धमकी दे रहे थे। जब वह नहीं माना तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।

परिजन का कहना है कि गैंगरेप के आरोपी भोला प्रधान और उसके बेटों ने साजिद पर समझौते के लिए दबाव बनाया था और धमकी दी थी कि गवाही देने पर जान से हाथ बैठोगे। उन्होंने उससे कई बार मारपीट भी की थी। आखिर में उसे टयूबेल पर ले गए औऱ डीजल डालकर जिंदा जला दिया। परिजन का कहना है कि उसे जलाने के लिए आरोपियों ने सूखी घास और इधर-उधर पड़ी लकड़ियों उसके ऊपर डाल दी।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि थाना बिछुआ क्षेत्र में एक व्यक्ति का अधजली अवस्था में शव मिलने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने छानबीन की, शुरुआती जानकारी में शख्स की पहचान साजिद के रूप में हुई है, वह गाजियाबाद में काम करता था। अभी जांच की जा रही है, आरोपियों की तलाश जारी है।

KIIT University Row: ‘…और फिर उसका फोन नहीं आया’, बेटी को याद कर रो पड़े पिता, दिल दुखा रहा उनका कहा हर शब्द