पंजाब के फरीदकोट में 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामलों में मुख्य साजिशकर्ता संदीप बरेटा को मंगलवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। डेरा सिरसा की राष्ट्रीय समिति का सदस्य संदीप बरेटा बरगाड़ी में बेअदबी की आपस में जुड़ी तीन घटनाओं में शामिल हैं। एक अदालत ने समिति के दो अन्य सदस्यों हर्ष धुरी और प्रदीप क्लेयर के साथ संदीप बरेटा भगोड़ा घोषित किया था।

पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगने के लिए और कोर्ट में पेश करने के लिए एक पुलिस टीम बेंगलुरु गई है। फरीदकोट जिला पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए पहले ही बेंगलुरु रवाना हो चुकी है।

क्या है बरगाड़ी बेअदबी का मामला

साल 2015 में बरगाड़ी (फरीदकोट में) में गुरु ग्रंथ साहिब के एक ‘बीर’ (प्रतिलिपि) की चोरी, हाथ से लिखे अपवित्र पोस्टर लगाने और पवित्र पुस्तक के फटे हुए पन्ने बिखरे मिलने से संबंधित बेअदबी की घटनाएं सामने आई थीं। जांच के बाद एसआईटी की एक रिपोर्ट में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित उनके अनुयायियों पर बेअदबी का आरोप लगाया गया था।

तीनों मामले कब सामने आए

बरगाड़ी में बेअदबी का पहला मामला 1 जून, 2015 को बुर्ज जवाहर सिंह वाला में गुरुद्वारा साहिब से गुरु ग्रंथ साहिब की कॉपी चोरी का था। दूसरा 25 सितंबर, 2015 को सिख पंथ, सिख उपदेशकों और गुरु ग्रंथ साहिब के लिए अपमानजनक बयान वाले दो पोस्टर लगाने का था। तीसरा मामला 12 अक्टूबर,2015 को सामने आया जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने बरगाड़ी गुरुद्वारे के बाहर और गांव की गलियों में बिखरे पाए गए थे। इससे पहले पंजाब के फरीदकोट में 10 नवंबर 2022 की सुबह बरगाड़ी बेअदबी की घटना के एक आरोपी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पंजाब में हाल में बेअदबी की कुछ घटनाएं

पंजाब में हाल में भी बेअदबी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं। इनमें रूपनगर जिले के रोपड़ मोरिंडा कस्बे के गुरुद्वारे में और पटियाला जिले के राजपुरा कस्बे के गुरुद्वारा सिंह सभा में बेअदबी की घटना हुई। मोरिंडा वाली घटना के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। वहीं, पटियाला वाले में मामले में आरोपी की जांच की जा रही है। इसके अलावा पटियाला के ही एक गुरुद्वारे के सरोवर के पास शराब पीती एक लड़की को गोली मार दी गई।