इन दिनों मनोरंजन के साधन के रूप में ओटीटी बेहद सुलभ माना जाता है। तमाम झंझटों से दूर इंटरनेट के इस्तेमाल से बस एक क्लिक पर अपनी मनपसंद सीरीज, शो आपके सामने रहते हैं। नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV), जी 5 (ZEE 5), हंगामा प्ले (Hungama Play) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर आपको सभी जॉनर की वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में हम आपके लिए कुछ क्राइम थ्रिलर सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं।

Mai: नेटफ्लिक्स पर मौजूद सीरीज ‘माई’ की कहानी मध्यमवर्गीय परिवार के साथ हुए हादसे के इर्द-गिर्द घूमती है। मां के रूप में शील चौधरी (साक्षी तंवर) अपनी बेटी सुप्रिया (वामिका गब्बी) को ट्रक से टकराती हुई देखती है। इस दुर्घटना के तुरंत बाद उसे पता चलता है कि यह केवल हिट-एंड-रन का मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे की कहानी और भी भयावह है। फिर इसी सच्चाई की खोज में वह अपने संघर्ष को आगे बढ़ाती है। ‘माई’ एक सधी हुई क्राइम-थ्रिलर सीरीज है, जो देखने में आसान नहीं होने पर भी दर्शकों को अपनी ओर खींचती है। साक्षी तंवर, एक मां की भूमिका निभाते हुए स्क्रीन पर हावी हैं और अन्य किरदार भी कहानी के अनुरूप गढ़े गए हैं। वेब सीरीज में नवोदित निर्देशक अतुल मोंगिया और अंशाई लाल का डायरेक्शन कमाल का है।

Abhay Season 3: जी 5 पर उपलब्ध अभय का सीजन 3, बीते 8 अप्रैल से स्ट्रीम हो रहा है। कुणाल खेमू एक बार फिर से ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए स्क्रीन टाइम पर अपना दबदबा बनाने में कामयाब हुए हैं। अभय (कुणाल खेमू) एक बार फिर से उन क्रूर हत्यारों के खिलाफ है, जो शहर में निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं। आठ एपिसोड की ये सीरीज ढेर सारे ड्रामा, क्राइम और थ्रिल से भरपूर है। निर्देशक के रूप में केन घोष ने सभी किरदारों को बांधकर रखा है, जबकि अनंत के रूप में विजय राज का अभिनय कमाल का है। इसके अलावा सीरीज का एक्शन ऑर्गेनिक लगता है और स्क्रीनप्ले तेज-तर्रार है।

Murder In Agonda: अमेज़न मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज की कहानी गोवा के अगोंडा में हुई माला कौटिन्हो (लिलेट दुबे) की मौत से शुरू होती है। फिर जब पुलिस उसके परिवार के सदस्यों, घरेलू कर्मचारियों और उससे जुड़े अन्य लोगों की जांच करना शुरू करती है तो अजीबोगरीब रहस्य बाहर निकलकर आते हैं। सीरीज में मौजूद यही थ्रिल कहानी को परत दर परत रोमांचकता की ओर ले जाता है। विक्रम राय द्वारा निर्देशित इस मिनी-सीरीज जिसमें अप्रत्याशित ट्विस्ट हैं और डार्क ह्यूमर है, वही दर्शकों को बांधे रखता है। अन्य सभी ओटीटी क्राइम थ्रिलर्स की तरह ‘मर्डर इन अगोंडा’ एक क्लिफ-हैंगर पर समाप्त होता है और दर्शकों को उत्सुकता के साथ छोड़ देता है कि कहानी अगले सीज़न में कैसे आगे बढ़ती है। श्रेया पिलगांवकर, लिलेट दुबे, आसिफ खान और कुब्रा सेठ का अभिनय दमदार है।

Swaanng: हंगामा प्ले पर मौजूद शो स्वांग, दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमता एक क्राइम थ्रिलर है। यह कहानी एक बड़े अपराध का पर्दाफाश होने के बीच कई उतार-चढ़ाव से गुजरती है। मुस्कान (अनुष्का सेन) अपनी बहन डिंपल के साथ अनाथालय में रहती है, लेकिन अचानक डिंपल का गायब होना कहानी को ट्विस्ट से भर देता। फिर शहर में कई और लड़कियों का रहस्यमयी तरीके से लापता होना व हत्याओं का सामने आना सीरीज को थ्रिल से भरपूर बना देता है। धर्मशाला में फिल्माए गए इस शो में टीवी जगत के अनुष्का सेन, हितेन तेजवानी, मानसी श्रीवास्तव, अनुराग शर्मा और एलन कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। स्वांग सीरीज, अबुज्स ओरिजिनल द्वारा निर्मित और नितेश सिंह द्वारा निर्देशित है। इसमें प्रकाश रामचंदानी, अवधेश कुशवाहा, निखिल लुलानी और समायरा वालिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।