महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 38 साल के एक शख्स के कथित रूप से आत्महत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने पिछले महीने हुई इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गणेशपुरी पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान अमीन शेख के रूप में की गई है।

पत्नी की बात मानकर पति ने बेच दी अपनी किडनी, अंग बेचकर मिले पैसों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई महिला

उन्होंने यह भी बताया कि शेख ने आरोपियों से 1.80 लाख रुपये का कर्ज लिया था। अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त ब्याज के साथ कुल 3.30 लाख रुपये चुकाने के बावजूद आरोपियों ने उसे और अधिक रुपये के लिए कथित तौर पर परेशान करना और धमकी देना जारी रखा।

उन्होंने आगे बताया कि गंभीर तनाव से जूझ रहे पीड़ित ने 14 जनवरी को गणेशपुरी इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को शेख के मोबाइल फोन पर उसके द्वारा रिकॉर्ड किया गया मैसेज मिला, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आगे बताया कि साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य दो लोगों की तलाश जारी है।

रिश्ते शर्मसार! पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने की ऐसी हरकत, झुक गया महिला का सिर, रोती बिलखती पहुंची थाने