Satara Communal Violence: महाराष्ट्र के सतारा जिला में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर दर्ज तीसरे मामले में पुलिस ने बुधवार को 15 और लोगों को गिरफ्तार किया है। सतारा सांप्रदायिक हिंसा में रविवार रात एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हिंसा के दौरान 10 पुलिसकर्मियों सहित 20 आम लोग घायल हो गए और काफी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा। सतारा जिले में बुधवार को भी इंटरनेट सस्पेंड रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि इसे जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। हिंसा प्रभावित गांव में निगरानी के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।

सोशल मीडिया पर कुछ कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सतारा में भड़की हिंसा

सोशल मीडिया पर कुछ कथित आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के बाद रविवार रात सतारा जिले के पुसेसावली गांव में हुई हिंसा में नुरुल हसन लियाकत शिकलगर नाम के एक 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। शिकलगर के परिवार में उनकी छह महीने की गर्भवती पत्नी, एक स्थानीय उर्दू-माध्यम स्कूल में शिक्षक उनके पिता और इलाके के एक सरकारी अस्पताल में नर्स के रूप में सेवानिवृत्त हुई माँ हैं। गांव के लोगों ने बताया था कि शिकलगर एक इंजीनियर था और उसका अर्थमूवर किराये का व्यवसाय था।

हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 20 लोग घायल, दुकानों- गाड़ियों में आग

पुसेसावली में रविवार रात साढ़े नौ बजे के बाद भड़की हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 20 अन्य घायल हो गए थे। हिंसा के दौरान कई दोपहिया वाहनों और कारों में आग लगा दी गई या तोड़फोड़ की गई। भीड़ ने कम से कम दो दुकानों में आग लगा दी। पुलिस ने शुरुआत में दो मामले दर्ज किये थे। पहले में, आरोपियों पर अन्य आरोपों के अलावा शिकलगर की हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें 15 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

तीसरे मामले में गिरफ्तार 15 लोगों को 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

दूसरा मामला कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया सामग्री को लेकर था जिसमें दो संदिग्धों की पहचान की गई है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस बीच पुलिस कर्मियों पर हमला, दंगा, आगजनी और तोड़फोड़ के सिलसिले में तीसरा मामला भी दर्ज किया गया। तीसरे मामले में, सतारा पुलिस ने कहा कि उन्होंने बुधवार को 15 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। सतारा जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) समीर शेख ने तीसरे मामले में 15 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

Kolhapur Violence: कोल्हापुर में हिंदू संगठनों के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प, क्या बोले CM Shinde? Video

सतारा में सोमवार तड़के से इंटरनेट बंद, प्रशासन ने दिलाया जल्द बहाल करने का भरोसा

जिला प्रशासन ने सोमवार तड़के से ही जिले में इंटरनेट बंद कर दिया था। सतारा के जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने बताया कि बुधवार को तीसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं। डूडी ने कहा, “सेवाएं बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि से फिर से शुरू की जा सकती हैं।” हालांकि सतारा जिले में इंटरनेट पर पाबंदी जारी है। अधिकारी ने इसे जल्द बहाल किए जाने का भरोसा दिलाया है।