महाराष्ट्र के ठाणे जिले से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स पर अपनी ही बेटी के साथ कथित तौर पर रेप करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ छह साल की अपनी बेटी से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पिता पर लगा बेटी संग रेप का आरोप
पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, विष्णु नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि डोंबिवली क्षेत्र के निवासी 42 साल के आरोपी ने इस साल जून से लेकर अब तक बच्ची के घर में अकेले होने पर कई बार उससे कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने इस मामले में इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया।
उन्होंने आगे कहा कि बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जी रही है।