इधर महाराष्ट्र में 4 बच्चों की हत्या कर दी गई। बच्चों के शव खेत में मिले हैं। बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी से मार कर इन बच्चों की हत्या की गई है। यह मामला जलगांव का है। यह घटना गुरुवार की देर रात की है। बच्चों के माता-पिता उस वक्त किसी काम के सिलसिले में मध्य प्रदेश गए थे। जलगांव के बोरखेडा गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद से यहां सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि यह सभी बच्चे एक ही परिवार के थे। परिवार के सदस्य गांव के ही एक खेत में काम करते थे। इन सभी के शव खेत में लटकी हुई हालत में मिलने के बाद इलाके के लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नौकरी के तलाश में महताब और उनकी पत्नी रुम्ली बाई जलगांव के इस गांव में आए थे। यहां आने के बाद यह दोनों मुस्तफा नाम के एक युवक के खेतों में काम करने लगे।
जिन चार बच्चों की हत्या की गई है उनमें 12 साल की सैटा, 11 साल का रावल, 8 साल का अनिल औऱ तीन साल का सुमन शामिल है। मुस्तफा के खेत में ही इन चारों बच्चों का शव मिला है। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया है कि चारों बच्चों की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है और हत्या में एक ही कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया है।
हत्या के बाद से गांव में तनाव की भी स्थिति है पुलिस ने पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती की है ताकि किसी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। हालांकि इन चारों बच्चों की हत्या क्यों की गई? अभी इस बारे में पुलिस कुछ भी कह पाने में नाकाम है।
हालांक पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर जाकर कुछ सबूत जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन तफ्तीश की जा रही है और जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
