मुरैना शहर के नैनागढ़ रोड स्थित बाल सुरक्षा गृह से तीन बाल अपराधी (बंदी) शस्त्रधारक गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंककर भाग गए। नगर निरीक्षक कोतवाली अतुल सिंह ने बुधवार (26 जून) को बताया, ‘कल रात करीब नौ बजे तीन बाल अपराधी शस्त्रधारक गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंककर यहां नैनागढ़ रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृहगृह से भाग गए।’उन्होंने कहा कि भागे तीनों बाल अपराधियों को एक व्यक्ति की हत्या के अपराध में इस संप्रेक्षण  गृह में रखा गया था। ये तीनों बाल अपराधी भिण्ड जिले के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 14 से 16 साल के बीच बताई जा रही है।

आंखों मे झोंका मिर्ची पाउडरः घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि फरार तीनों बाल अपराधी रोजाना की तरह खाना खाकर सुधार गृह के चौक में टहल रहे थे। पूर्व नियोजित षड्यंत्र को अंजाम देने के लिए एक लड़का गार्ड के पास पहुंचा और उसने अपनी मुट्ठी में रखी मिर्ची पाउडर को उसकी आंखों में झोंक दिया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र जवान ने मिर्ची हमले के बाद जैसे ही हमलावर बाल अपराधी को धक्का दिया, बाल अपराधी गेट से जा टकराया और उसने गेट खोल दिया और इसके बाद वह बाकी दो अन्य बाल अपराधियों के साथ संप्रेक्षण  गृह से भाग गया।

National Hindi News, 26 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

फोन पर दी पुलिस को सूचनाः नगर निरीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि घटना के बाद बाल  संप्रेक्षण गृह पर तैनात गार्ड ने फोन कर कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि भागे हुए बाल अपराधियों की तलाश की जा रही है, लेकिन उनका अब तक कोई पता नहीं चला है।