मध्य प्रदेश में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक मासूम दरिंदगी का शिकार हुई। इंदौर के गेम सेंटर में नौ साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न हुआ। सेंटर पर काम करने वाले एक कर्मी ने बच्ची से ज्यादती की। घटना के दौरान बच्ची के साथ उसका बड़ा भाई (12) भी वहीं पास में था। पीड़िता जब जोर-जोर से चिल्ला रही थी, तब उसे लगा था कि वह गेम से डर के चीख रही है। बच्ची की आवाज सुनकर पास में खड़ी उसकी मां सतर्क हुईं। उन्होंने झट से आरोपी को धर दबोचा और उसे जमकर पीटने लगीं। फौरन पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार (नौ मार्च) को कोर्ट में आरोपी की पशी हुई, जहां से उसे जेल भेजा गया। उसे 23 मार्च तक के लिए जेल में रखा जाएगा।
नाबालिग संग यौन उत्पीड़न का यह मामला सामने आने पर पुलिस ने मॉल का गेम जोन सील कर दिया। मॉल प्रबंधन को इसी के साथ नोटिस भेजा गया है, जबकि गेम जोन का मालिक श्रेयांस चटर्जी थाईलैंड में है। हुआ यूं कि गुरुवार शाम यहां के ट्रेजर आइलैंड (टीआई) में वीमेंस डे से जुड़ा कार्यक्रम मन रहा था। इंदौर निवासी कारोबारी की पत्नी अपनी बेटी और बेटे संग टीआई घूमने आई थीं। वे पांचवीं मंजिल पर प्ले जोन में पहुंचे, जहां बच्चे वर्चुअल गेम खेलने की जिद करने लगे। टिकट लेने के बाद बहन-भाई अपना-अपना गेम खेलने लगे। वे इस दौरान मां से अलग हो गए थे।

बच्चों ने चेहरे पर मास्क और चश्मे लगा रखे थे। वे इस दौरान गेम में मशगूल थे। कमरे में अंधेरा भी छाया हुआ था। बच्ची इसी दौरान वहां काम करने वाले अर्जुन नाम के शख्स के पास पहुंची। आरोपी ने बच्ची का हाथ थामा और उसे किनारे ले गया। फिर उसने उसका यौन उत्पीड़न किया। स्थानीय अखबारों के अनुसार, घटना के दौरान पीड़िता के शरीर से खून भी निकल आया था। बच्ची को इस दौरान कुछ ठीक नहीं लग रहा था। तत्काल उसने अपना मास्क हटाया। सामने का दृश्य देखकर वह भौचक्की रह गई और चिल्लाने लगी। चीखने की आवाज आने पर बत्तियां जलाई गईं। बच्ची ने इसके बाद आरोपी की ओर इशारा किया। पीड़िता की मां ने उसे फौरन पकड़ा और तमाचे मारने लगीं।

बच्ची घटना के दौरान भयंकर सदमे में थी। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब बाउंसर उसके पास पहुंचे तो वह उन्हें देखकर बचने की कोशिश करने लगी। नाबालिग बोली थी, “मुझसे दूर हटो, मुझे डर लग रहा है।” थाना प्रभारी आर.के.यादव ने इस बारे में कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी पर दुष्कर्म के प्रयास और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि बच्ची की मेडिकल जांच के लिए उसे एमवाय अस्पताल में भेजा गया।

पीड़ित परिवार शुक्रवार (9 मार्च) को बाल आयोग से भी मिला। मां के अनुसार, बच्ची गेम खेलने के दौरान दो बार चीखी थी। दूसरी बार में वह दौड़ कर आई। बोली- अंकल गंदी हरकत कर रहे हैं। कपड़े देखे, तो वे गंदे हो चुके थे। वहीं, डीआईजी हरिनायाणचारी मिश्रा ने इस बारे में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाकों में आने वाले गेम जोन का निरीक्षण करें।